भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है इन दिनों सीनियर खिलाड़ियों को युवा खिलाड़ियों से ज्यादा सम्मान नहीं मिलता है। युवराज सिंह ने ये बात भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर हुए लाइव चैट के दौरान कही।
बातचीत के दौरान रोहित शर्मा ने युवराज सिंह से सवाल पूछा कि वर्तमान टीम और पहले की टीम में क्या अंतर है। इसके जवाब में युवराज सिंह ने ये बात कही। उन्होंने कहा कि जब मैं टीम में आया या तुम आए तो हमारे सीनियर्स काफी अनुशासित थे। इसके अलावा उस समय सोशल मीडिया भी नहीं था, इसलिए खिलाड़ियों का ध्यान भी नहीं भटकता था। हमें उन सीनियर खिलाड़ियों का अनुसरण करना था, कि कैसे वो लोगों से बात करते हैं, कैसे मीडिया से बात करते हैं, क्योंकि वे सभी भारत में इस खेल के अंबेसडर थे।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा का जबरदस्त ट्वीट, कहा वर्ल्ड कप में अभी टाइम है, घर पर ही रहो
युवराज सिंह ने आगे कहा कि लेकिन अब ऐसा नहीं रह गया है। भारत की तरफ से खेलने के बाद आपको अपनी इमेज को लेकर और सावधान रहना पड़ता है। मेरा मानना है कि इस जेनरेशन में विराट कोहली और तुम ही केवल 2 खिलाड़ी हो जो सभी फॉर्मेट खेल रहो, बाकी सभी खिलाड़ी आ-जा रहे हैं। मुझे लगता है कि केवल कुछ ही खिलाड़ी हैं जो सीनियर का सम्मान करते हैं। युवराज ने कहा कि इन दिनों जूनियर्स सोशल मीडिया पर रहते हैं, पार्टी करते हैं लेकिन हमारे जमाने में हम इस बारे में सोच भी नहीं सकते थे। हमारे मन में ये डर था कि अगर हम कोई गलती करेंगे तो फिर हमारे सीनियर हमें कहेंगे कि ये नहीं करना है, ये गलत है।हार्दिक पांड्या और के एल राहुल की घटना पर भी युवराज सिंह ने बयान दिया और कहा कि ये चीज हमारे समय में नहीं होती।