Yuvraj Singh Blistering Innings : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंडियन मास्टर्स लीग का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए इस दौरान निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 220 रनों का विशाल स्कोर बनाया है। भारत की तरफ से इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह जैसे दिग्गज बल्लेबाजों ने काफी तूफानी पारी खेली। इसी वजह से भारतीय टीम इतना बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला किया। भारतीय टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। जबरदस्त फॉर्म में चल रहे अंबाती रायडू इस मुकाबले में केवल 5 ही रन बना पाए। इसके बाद पवन नेगी भी 11 गेंद पर सिर्फ 14 रन बनाकर चलते बने। यहां से कप्तान सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह ने पारी को संभाला। इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर जबरदस्त साझेदारी की।
युवराज सिंह ने 7 छक्के लगाते हुए 59 रनों की विस्फोटक पारी खेली
सचिन तेंदुलकर ने 30 गेंद पर 7 चौके की मदद से 42 रनों की पारी खेली। जबकि युवराज सिंह एकदम अपने पुराने अंदाज में दिखे। उन्होंने छक्कों की बरसात कर दी। युवराज सिंह ने 30 गेंद पर 1 चौका और 7 छक्के की मदद से 59 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इसके बाद स्टुअर्ट बिन्नी ने भी बल्ले से धमाल मचाया। उन्होंने 21 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 रन बनाए। जबकि यूसुफ पठान ने भी निचले क्रम में आकर बेहतरीन योगदान दिया। यूसुफ पठान ने 10 गेंद पर 1 चौका और 2 छक्के की मदद से 23 रनों की पारी खेली। जबकि इरफान पठान 7 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे। इसी वजह से भारतीय टीम 220 का स्कोर बनाने में कामयाब रही।ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेवियर डोहार्टी और डेनियल क्रिस्चियन ने 2-2 विकेट चटकाए।
ऑस्ट्रेलियाई टीम को अब अगर फाइनल में जगह बनानी है तो फिर उन्हें 221 रन बनाने होंगे। उनके पास शेन वॉटसन जैसा बल्लेबाज है जो काफी जबरदस्त फॉर्म में हैं। वॉटसन ने इस टूर्नामेंट में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। इसी वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास इस टारगेट को चेज करने की पूरी क्षमता है।