Yuvraj Singh Statement on Rohit Sharma: भारतीय टीम की वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल कर चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जबरदस्त शतक लगाया था। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के विरुद्ध हुए मैच में 'हिटमैन' का पुराना अंदाज देखने को मिला था। लेकिन ये भी देखने वाली बात होगी कि क्या रोहित टूर्नामेंट में आगे भी अपनी इस उम्दा फॉर्म को जारी रख पाते हैं या नहीं। रोहित शर्मा अब 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में एक्शन में दिखेंगे। इस मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने रोहित को लेकर बड़ी भविष्वाणी की है। उन्होंने कहा कि रोहित अपनी लय में हों, तो वो 60 गेंदों में भी शतक लगा सकते हैं।
युवराज सिंह ने जमकर की रोहित शर्मा की तारीफ
सभी भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ रोहित के बल्ले से एक बड़ी पारी निकलेगी। हालांकि, रोहित के लिए बड़ा स्कोर बना पाना आसान नहीं होगा, क्योंकि पाकिस्तान की टीम में शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ और नसीम शाह जैसे खतरनाक गेंदबाज मौजूद हैं।
जियो हॉटस्टार के शो पर रोहित शर्मा के संदर्भ में बात करते हुए युवराज ने कहा, 'अगर वह फॉर्म में हों, तो वह 60 गेंदों में शतक बना सकता है। यही उनकी खूबी है। रोहित सिर्फ चौके नहीं मारते, वो छक्के लगाते हुए गेंद को स्टैंड्स में पहुंचाते हैं। वह शॉर्ट बॉल पर शानदार तरह से खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है। यहां तक कि अगर कोई 145-150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता है, तो रोहित में इसे आसानी से हुक करने की क्षमता है। उनका स्ट्राइक रेट हमेशा 120-140 के बीच रहता है। अपने दिन पर, वह अकेले ही आपको मैच जिता सकते हैं।'
वहीं, युवराज सिंह दिग्गज विराट कोहली की भी तारीफ करते नजर आए। युवी ने कहा,
"रोहित और विराट की फॉर्म चाहे जो भी हो, लेकिन वो हमेशा टीम के सबसे बड़े मैच विनर रहेंगे। मैं हमेशा अपने मैच विनर खिलाड़ियों का समर्थन करता हूं। वनडे क्रिकेट में खासकर सफेद गेंद के फॉर्मेट में, वह विराट कोहली के साथ बल्लेबाज के तौर पर भारत के सबसे बड़े मैच विनर रहे हैं। अगर रोहित संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन फिर भी रन बना रहे हैं, तो यह विपक्षी टीम के लिए खतरनाक है।"