ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे युवराज सिंह, तस्वीर शेयर करते हुए कहा- 'चैंपियन फिर से उठेगा' 

Neeraj
युवराज सिंह ने ऋषभ पंत से की मुलाकात (इमेज - इंस्टाग्राम)
युवराज सिंह ने ऋषभ पंत से की मुलाकात (इमेज - इंस्टाग्राम)

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले वर्ष भयानक सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए थे। इसके बाद उनकी सर्जरी हुई। अभी भी पंत का इलाज जारी है और वो धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं, जिसकी जानकारी बाएं हाथ का बल्लेबाज सोशल मीडिया के जरिये अक्सर फैंस के साथ साझा करता रहता है। इस बीच गुरुवार को टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh),ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे और उनके स्वास्थ्य का हाल लिया, साथ में उनका उत्साह भी बढ़ाया। युवराज ने इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जो कि वायरल हो रही है।

बता दें कि, ऋषभ पंत ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो स्टिक के सहारे पूल के अंदर चलते दिखाई दिए थे। वहीं, युवराज सिंह ने पंत से मुलाकात के बाद तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के साथ एक बेहद प्यारा कैप्शन भी लिखा।

बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने लिखा,

बेबी स्टेप्स पर ये चैंपियन फिर से उठने जा रहा है। उनके साथ मिलने पर काफी अच्छा लगा और वह काफी सकारात्मक इंसान होने के साथ मजाकिया भी हैं। आपको इससे उबरने में ताकत मिले।

युवी की इस पोस्ट पर फैंस भी कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ज्यादातर फैंस ऋषभ पंत के जल्दी से ठीक होने की कामना करते नजर आ रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, दो स्टाइलिश बाएं हाथ वाले बल्लेबाज।

गौरतलब है कि पंत को अभी पूरी तरह से ठीक होने में काफी समय लग सकता है। बता दें कि, पंत इस बार आईपीएल 2023 का भी हिस्सा नहीं होंगे। उनकी गैरमौजूदगी में इस बार आईपीएल के 16वें सीजन में डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स की कमान सँभालते हुए दिखेंगे। वहीं, भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान घोषित किया गया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment