विराट कोहली (Virat Kohli) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में अपना 50वां वनडे शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सचिन तेंदुलकर ने जो 100 शतकों का रिकॉर्ड बनाया था, उस रिकॉर्ड को भी विराट कोहली को तोड़ना चाहिए।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। विराट कोहली ने 113 गेंद पर 117 रनों की जबरदस्त शतकीय पारी खेली। ये उनके वनडे करियर का 50वां शतक है और अब वो वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली ने महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा जिनके 49 शतक थे। खास बात ये है कि विराट कोहली ने जब ये रिकॉर्ड तोड़ा तो उस वक्त सचिन तेंदुलकर मैदान में मौजूद थे और उन्होंने विराट कोहली को गले लगाकर इसकी बधाई दी।
विराट कोहली काफी तेजी से शतक लगा रहे हैं - युवराज सिंह
आज तक पर बातचीत के दौरान युवराज सिंह से विराट कोहली के 50 शतकों के रिकॉर्ड को लेकर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा,
जिस पेस के साथ विराट कोहली जा रहे हैं, उन्हें सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ना चाहिए। वनडे क्रिकेट में मुझे लगता है कि वो और भी ज्यादा शतक लगा सकते हैं। उनका कनवर्जन रेट काफी बेहतरीन है। 71 अर्धशतक और 50 शतक कोई मजाक नहीं है।
आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने कई साल पहले खुद कहा था कि विराट कोहली ही उनका रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं और कोहली ने ही ये कारनामा किया। विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है और अभी तक वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं।