युवराज सिंह का सपना हुआ पूरा, खास शख्स से की मुलाकात; शेयर की तस्वीर

Sneha
yuvraj singh
युवराज सिंह (Photo Credit - X@Shebas_10dulkar/@mufaddal_vohra)

Yuvraj Singh Meet Dwight Yorke: क्रिकेट के मैदान पर बरसों तक जलवा दिखाने के बाद अब कई पूर्व क्रिकेटर्स गोल्फ कोर्स पर हुनर दिखा रहे हैं, जिसमें युवराज सिंह का नाम भी शामिल है। युवराज अक्सर गोल्फ खेलते हुए नजर आते हैं और वह सोशल मीडिया पर भी अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक खास तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस तस्वीर में वह फुटबॉल के एक दिग्गज खिलाड़ी के साथ नजर आ रहे हैं, जो अब संन्यास ले चुका है और बतौर कोच कार्यरत है।

Ad

इस दिग्गज के साथ नजर आए युवराज सिंह

युवराज सिंह ने हाल ही में जो फोटो शेयर की है, उसमें वह फुटबॉल के दिग्गज ड्वाइट योर्क के साथ नजर आ रहे हैं। ड्वाइट योर्क फुटबॉल की दुनिया के जाने पहचाने नाम हैं। युवराज ने उनके साथ की मुलाकात को फैन मोमेंट बताया है। युवराज ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'पूरी तरह से फैन मोमेंट, ड्वाइट योर्क आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा! एक गोल्फ राउंड की जल्द ही उम्मीद कर रहा हूं।'

Ad

कौन हैं ड्वाइट योर्क?

ड्वाइट योर्क सीएम त्रिनिदाद और टोबैगो के पेशेवर फुटबॉल कोच और पूर्व खिलाड़ी हैं। अपने क्लब करियर के दौरान, उन्होंने 1998 और 2009 के बीच एक फॉरवर्ड के रूप में एस्टन विला , मैनचेस्टर यूनाइटेड, ब्लैकबर्न रोवर्स, बर्मिंघम सिटी, सिडनी एफसी और संडरलैंड जैसे बड़े क्लब के लिए खेला था। मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए उन्होंने कई प्रीमियर लीग खिताब और 1999 में प्रीमियर लीग, एफए कप और यूईएफए चैंपियंस लीग के ट्रेबल सहित कई सम्मान जीते। योर्क ने प्रीमियर लीग में 123 गोल किए, जो एक गैर यूरोपीय के लिए एक रिकॉर्ड था। वहीं, यॉर्क ने 1989 और 2009 के बीच 74 मौकों पर त्रिनिदाद और टोबैगो का प्रतिनिधित्व किया और 19 गोल किए।

युवराज पर बनने वाली है फिल्म

युवराज सिंह भी इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। उनकी लाइफ पर फिल्म बनने वाली है। इस बायोपिक को भूषण कुमार और रवि भागचंदका प्रोड्यूस करेंगे और टी-सीरीज के बैनर तले प्रोड्यूस होगी। हालांकि फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं है, लेकिन इसमें उनके पूरे क्रिकेटिंग करियर और लाइफ को दिखाया जाएगा। बता दें कि हाल ही में इस फिल्म का ऐलान किया गया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications