Yograj Singh filmy biography: पूर्व क्रिकेटर और कोच योगराज सिंह क्रिकेट जगत की उन हस्तियों में से एक हैं, जो अपने बेबाक बयान के लिए जाने जाते हैं। योगराज सिंह क्रिकेट और देश से जुड़े हर मुद्दे के बारे में खुलकर बात करते हैं। उनके बयान हमेशा ही विवादों में आ जाते हैं। आज का दिन पूर्व क्रिकेटर योगराज और उनके परिवार के लिए बेहद खास है।
आज योगराज सिंह अपना 67वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म 25 मार्च 1958 को हुआ था। योगराज सिंह ने सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि बॉलीवुड जगत में भी अपना नाम बनाया है। इसी कड़ी में हम आपको योगराज सिंह के फिल्मी करियर के बारे में बताएंगे। कौन सी फिल्म से उन्होंने एक्टिंग में डेब्यू किया और क्या किरदार निभाया।
क्रिकेट के बाद बॉलीवुड में कमाया नाम
योगराज सिंह पूर्व क्रिकेट के साथ-साथ कोच भी रह चुके हैं। उन्होंने अपने बेटे युवराज सिंह को भी क्रिकेट में उतारा। खास बात यह है कि उनकी बहू हेजल कीच बॉलीवुड से खास ताल्लुक रखती हैं। योगराज सिंह ने दो शादियां की हैं, युवराज सिंह उनकी पहली वाइफ के बेटे हैं। दो शादियां करने के बावजूद उन्होंने दोनों परिवारों की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया।
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद योगराज सिंह ने बॉलीवुड में कदम रखा। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत पंजाबी फिल्म से की 1983 में उन्होंने पंजाबी फिल्म बंटवारा से डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने यार गरीबा दा, कुर्बानी जट्ट दी, सूबेदार से लेकर मेहंदी शगना दी समेत कई फिल्मों में काम किया। योगराज सिंह ने अधिकतर फिल्मों में नेगेटिव और सपोर्टिंग एक्टर का किरदार निभाया है।
इन हिंदी फिल्मों में योगराज सिंह ने निभाया किरदार
योगराज सिंह ने साल 2013 में आई फिल्म “भाग मिल्खा भाग” में कोच रणधीर सिंह की भूमिका निभाई थी, उनकी यह फिल्म हिट साबित हुई। इसके बाद उन्होंने साल 2017 में “मंजे बिस्तरे” “हार्ड कौर” और साल 2019 में “यारा वे” फिल्मों में किरदार निभाया था, ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थीं। योगराज सिंह ने फिल्म ’25 किल्ले’ खूंखार विलेन का किरदार निभाया था, इस फिल्म में उनके किरदार को खूब पसंद किया गया था। योगराज सिंह अपनी फिल्मों, क्रिकेट उपलब्धियों के अलावा अपने बयानों के वजह से भी चर्चा में रहे हैं। उन्होंने क्रिकेट जगत के कई दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, कपिल देव पर गंभीर आरोप लगाए थे।