43 साल के युवराज सिंह ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती, हवा में छलांग लगाकर बाउंड्री के पास पकड़ा जबरदस्त कैच; देखें वायरल वीडियो 

युवराज सिंह ने लपका बेहतरीन कैच (Screengrab from X/@imlt20official)
युवराज सिंह ने लपका बेहतरीन कैच (Screengrab from X/@imlt20official)

Yuvraj Singh stunning catch: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच भारत में 22 फरवरी से इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (International Masters League 2025) का आगाज हो गया है। इस लीग का पहला मैच इंडिया मास्टर्स और श्रीलंका मास्टर्स के बीच खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने रोमांचक अंदाज में जीत हासिल की। भारत की टीम में सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं, जो फैंस का अपने खेल से मनोरंजन कर रहे हैं। 2007 और 2011 वर्ल्ड कप के नायक युवराज सिंह भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं और उन्होंने पहले ही मैच में फैंस का दिल जीतने का काम किया है। युवराज ने पहले बल्लेबाजी में अपना पुराना अंदाज दिखाया और फिर फील्डिंग में एक बेहतरीन कैच लपक कर सुर्खियां बटोरी।

Ad

युवराज सिंह ने हवा में छलांग लगाकर पकड़ा कैच

भारत के द्वारा दिए गए 223 के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की पारी के दौरान दूसरे विकेट की साझेदारी खतरनाक लग रही थी। तभी इरफ़ान पठान ने इस साझेदारी को तोड़ने का काम किया और इसमें युवराज सिंह की अहम भूमिका रही। ओवर की तीसरी गेंद पठान ने लेंथ बॉल की, जिस पर लाहिरू थिरिमाने ने लॉन्ग ऑन की तरफ बड़ा शॉट खेला लेकिन वहां युवराज ने हवा में छलांग लगाई और बेहतरीन कैच लपका। कैच लेने के बाद, युवराज बाउंड्री की तरफ गिरे लेकिन उन्होंने अपनी बॉडी को बेहतरीन तरीके से कंट्रोल किया और कैच को अंजाम दिया। इस चैंपियन खिलाड़ी के कैच को देखकर फैंस भी रोमांचित हो गए, वहीं कमेंटेटर भी युवी की तारीफ करते नजर आए। इस तरह युवराज ने बता दिया कि वह 43 वर्ष की उम्र में भी युवा खिलाड़ियों की तरह फील्डिंग कर सकते हैं।

Ad

युवराज सिंह ने बल्ले से भी दिखाया दम

इससे पहले युवराज सिंह ने भारतीय पारी में अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखाया और टीम को अच्छे लक्ष्य तक पहुंचाने में युसूफ पठान का पूरा साथ दिया। युवराज ने 22 गेंदों में 31 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें दो चौके-दो छक्के शामिल रहे। उन्होंने और युसूफ ने अविजित अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर भारत के स्कोर को 222 तक पहुंचाया, जवाब में श्रीलंका की टीम लक्ष्य से 4 रन दूर रह गई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications