India Masters vs Sri Lanka Masters: नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। इस मैच में फैंस को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला और विजेता का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ। मैच में पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 222/4 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम पूरे ओवर खेलकर 218/9 का ही स्कोर बना पाई। भारतीय टीम की तरफ से ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी को तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
भारतीय टीम ने बनाया विशाल स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खास नहीं और अंबाती रायुडू 5 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। सचिन तेंदुलकर ने दो चौके लगाकर लय में होने का संकेत दिया लेकिन फिर उनकी पारी में भी फुल स्टॉप लग गया। तेंदुलकर ने 8 गेंदों में 10 रन बनाए। यहां से गुरकीरत सिंह और स्टुअर्ट बिन्नी की जोड़ी ने तेजी से रन बटोरे, जिससे स्कोर 100 के पार पहुंचा। गुरकीरत ने 32 गेंदों में सात चौकों की मदद से 44 रनों की पारी खेली, वहीं बिन्नी ने अर्धशतक जड़ते हुए 31 गेंदों में तीन चौके-सात छक्कों की बदौलत 68 रन बनाए।
आखिरी में युसूफ पठान और युवराज सिंह ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की क्लास ली। युसूफ ने सिर्फ 22 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और छह छक्के शामिल रहे। वहीं युवराज ने 22 गेंदों में दो चौके-दो छक्के लगाते हुए 31 रनों की नाबाद पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से सुरंगा लकमल ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
श्रीलंकाई टीम लक्ष्य के करीब पहुंचकर चूकी
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उपुल थरंगा 10 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में चलते बने। लाहिरू थिरिमाने (24) के साथ मिलकर कप्तान कुमार संगकारा ने स्कोर को 72 तक पहुंचाया। संगकारा अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे और आउट होने से पहले 30 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। यहां से कुछ विकेट गिरे लेकिन जीवन मेंडिस ने सिर्फ 17 गेंदों में 42 रन बनाकर अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। बाद में मामला आखिरी ओवर में पहुंच गया, जिसमें श्रीलंका को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे लेकिन अभिमन्यु मिथुन ने सिर्फ 4 रन दिए और अपनी टीम को जीत दिला दी। भारत की तरफ से इरफान पठान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।