Complainant on Yuvraj Singh, Harbhajan Singh and Suresh Raina: इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 को इंडिया चैंपियंस ने अपने नाम किया था। फाइनल मुकाबले में इंडिया की टीम ने पाकिस्तान चैंपियंस को शिकस्त दी थी। इसी वजह से खिताबी जीत की खुशी दोगुनी हो गई थी। हालांकि, अब कप्तान युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरेश रैना मुसीबत में पड़ गए हैं और इसके पीछा उनका खास अंदाज में सेलिब्रेशन मनाना है, जो इन तीनों ने मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में एंट्री करते हुए किया था। इन खिलाड़ियों पर विकलांग व्यक्तियों के अपमान का आरोप लग रहा है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नेशनल काउंसिल फॉर प्रमोशन ऑफ एम्प्लॉयमेंट फॉर डिसेबल्ड पीपल (NCPEDP) ने सोमवार को दिल्ली के अमर कॉलोनी पुलिस स्टेशन में तीनों दिग्गज क्रिकेटरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
दरअसल, इंडिया चैंपियंस की जीत के बाद ये तीनों ही खिलाड़ी काफी खुश थे और इन्होंने विकी कौशल की आगामी मूवी बैड न्यूज के चर्चित गाने 'तौबा तौबा' के वायरल ट्रेंड को अपने अंदाज में किया। हालांकि, इस दौरान तीनों ही खिलाड़ी ऐसे चलते नजर आए, जैसे विकलांग हों और यही बात विवाद का रूप ले चुकी है। पैरालंपिक समिति ने भी हरभजन सिंह द्वारा साझा किए जश्न के वीडियो पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कमेंट किया था। वहीं, अब इनके खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत की बात सामने आ रही है।
युवराज, हरभजन और रैना पर विकलांगों के अपमान का लगा आरोप
दिल्ली के अमर कॉलोनी पुलिस स्टेशन में इन तीनों पूर्व भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ शिकायत डिसबिलिटी राइट ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अरमान अली के द्वारा दर्ज कराई गई है। अरमान ने कहा कि युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरेश रैना का वीडियो 10 करोड़ से भी अधिक विकलांगों का अपमान है।
एएनआई ने अरमान अली के हवाले से कहा, "जब मैंने हरभजन सिंह, युवराज सिंह, सुरेश रैना का वीडियो देखा, जहां वे एक वायरल गाने पर विकलांग की तरह मजाक उड़ा रहे थे, तो मुझे लगता है कि यह भारत के 10 करोड़ से अधिक विकलांग लोगों का अपमान है। हरभजन सिंह सांसद हैं, और उन्हें विकलांग लोगों के लिए आवाज उठानी चाहिए, लेकिन वह किस तरह का वीडियो बना रहे हैं? भारत में, विकलांगों के बारे में जागरूकता की भारी कमी है। आप झूठ फैला रहे हैं और उनका मजाक उड़ा रहे हैं और इसीलिए मैंने शिकायत दर्ज कराई है।"
बता दें कि इस मामले के तूल पकड़ने पर हरभजन सिंह ने वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हटा दिया है। इसके अलावा, उन्होंने बीते दिन वीडियो में उस तरह से मूवमेंट करने के पीछे की वजह लगातार 15 दिन से क्रिकेट खेलने से होने वाली थकान को बताया और माफी भी मांगी।