युवराज सिंह ने आज ही के दिन IPL 2009 में ली थी अपनी करियर की दूसरी हैट्रिक, डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ रचा था इतिहास

युवराज सिंह vs डेक्कन चार्जर्स
युवराज सिंह vs डेक्कन चार्जर्स

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने 17 मई 2009 को डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ अपने आईपीएल (IPL) करियर की दूसरी हैट्रिक ली थी और साथ ही में युवराज सिंह ने काफी किफायती गेंदबाजी भी की थी। युवराज सिंह की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ही किंग्स XI पंजाब (अब पंजाब किंग्स) ने डेक्कन चार्जर्स को रोमांचक मैच में हराया था और उन्हें शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

जोहान्सबर्ग में खेले गए आईपीएल के 49वें मुकाबले मे डेक्कन चार्जर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। किंग्स XI पंजाब (अब पंजाब किंग्स) ने दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा की अर्धशतकीय (43 गेंदों में 56 रन, 4 चौके और एक छक्का) की बदौलत 134-7 का स्कोर खड़ा किया। युवराज सिंह (18 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन) और इरफान पठान (11 गेंदों में 17 रन) ने छोटी पारियां खेली। डेक्कन चार्जर्स के लिए आरपी सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए थे।

135 रनों का पीछा करते हुए कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई और वो 23 रन बनाकर आउट हो गए। एक समय एंड्रू साइमंड्स और हर्शल गिब्स ने पारी को संभाल लिया और 12वें ओवर में टीम का स्कोर 73-2 था। इस समय ऐसा लग रहा था डेक्कन चार्जर्स आसानी से इस मैच को जीत जाएंगे। हालांकि यहां पर युवराज सिंह ने जबरदस्त हैट्रिक लेते हुए पंजाब की मैच में वापसी कराई थी।

युवराज सिंह ने दो ओवरों में पूरी की अपने IPL करियर की दूसरी हैट्रिक

11.6: युवराज सिंह ने ओवर की आखिरी गेंद पर हर्शल गिब्स (26 रन) को पीयूष चावला के हाथों कैच कराके आउट किया।

13.1: युवराज सिंह ने अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर एंड्रू साइमंड्स (25 रन) को कुमार संगाकारा के हाथों स्टंप आउट करा दिया।

13.2: युवराज सिंह ने ओवर की दूसरी गेंद पर वेणुगोपाल राव (0) को बोल्ड करते हुए अपनी शानदार हैट्रिक को पूरा किया।

यह युवराज सिंह के IPL करियर की दूसरी हैट्रिक थी और उन्होंने इसी के साथ शानदार स्पेल भी डाला था। डेक्कन चार्जर्स की टीम उनके खिलाफ रन बना ही नहीं पाई, युवराज सिंह ने चार ओवरों में 3.25 की शानदार इकॉनमी रेट से सिर्फ 13 रन दिए और 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। डेक्कन चार्जर्स के लिए रोहित शर्मा ने तूफानी पारी (26 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 42 रन) खेलते हुए टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वो आखिरी ओवर में इरफान पठान की गेंद पर आउट हो गए। अंत में डेक्कन चार्जर्स इस मैच को एक रन से हार गई।

युवराज सिंह ने मैच में 20 रन बनाए और हैट्रिक ली। इसी शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह उनके आईपीएल करियर की दूसरी हैट्रिक थी, इससे पहले इसी सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ युवराज सिंह ने बेहतरीन हैट्रिक ली थी। युवराज सिंह के आईपीएल करियर की हैट्रिक की सबसे खास बात यह थी कि दोनों ही हैट्रिक उन्होंने बतौर कप्तान ही ली।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता