WCL 2025: 18 जुलाई से वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन का बिगुल बज गया। टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान चैंपियंस ने इंग्लैंड चैंपियंस को 5 रन से हरा दिया। इंडिया चैंपियंस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 20 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ करेंगे। तमाम क्रिकेट फैंस इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारत की तरफ से टीम की कमान युवराज सिंह के कंधों पर होगी। वहीं पाकिस्तानी टीम की अगुवई शाहिद अफरीदी करने वाले हैं। दोनों टीमों के स्क्वाड में कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जिनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कद काफी बड़ा रहा है। दिलचस्प बात ये भी है कि इंडिया चैंपियंस के स्क्वाड में 5 प्लेयर ऐसी भी मौजूद हैं, जो 2011 में वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे थे। इस आर्टिकल में हम आपको उन पांचों प्लेयर्स के बारे में बताएंगे। 5. हरभजन सिंह दाएं हाथ के स्पिनर हरभजन सिंह ने 2011 वर्ल्ड कप में 9 मुकाबले खेले थे और 43.33 की औसत से 9 विकेट अपने नाम किए थे। 3/53 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था। भज्जी ने 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने अपने करियर में कुल 365 मैच खेले और 707 विकेट हासिल किए। 4. पीयूष चावला इस लिस्ट में अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला का नाम भी शामिल है, जिन्होंने पिछले महीने ही अंतरराष्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया है। वर्ल्ड कप में चावला ने सिर्फ 3 मैच खेले थे और 4 विकेट हासिल करने में सफल रहे थे। 3. सुरेश रैना View this post on Instagram Instagram Postधाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना भी उन चुनिंदा खुशकिस्मत खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप जीता है। 2011 में वर्ल्ड कप के जीतने के बाद रैना और कोहली ने जिस तरह से सचिन तेंदुलकर को अपने कंधे पर बैठाकर स्टेडियम घुमाया था, वो दृश्य अभी भी फैंस को याद है। रैना ने टूर्नामेंट में 4 मुकाबलों में 74 रन बनाए थे। 2. यूसुफ पठान इरफान पठान के बड़े भाई यूसुफ पठान WCL 2025 में अपनी घातक बल्लेबाजी का जलवा बिखेरते हुए नजर आ सकते हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में 6 मैच खेले थे और 74 रन बना पाए थे। इस दौरान 30* पठान का उच्चतम स्कोर रहा था। 1. युवराज सिंह इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह, जिन्हें 2011 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। बाएं हाथ के इस स्टार खिलाड़ी ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 8 पारियों में 90.50 के औसत से 362 रन बनाए, जिसमें 4 अर्धशतक और 1 शतक शामिल था। युवी गेंदबाजी में भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने15 विकेट चटकाए, इस दौरान उनका औसत 25.13 और स्ट्राइक रेट 30.00 का रहा।