Cricketers Fathers BCCI Pension: क्रिकेट जगत के कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने खुद तो भारतीय क्रिकेट टीम में धाक जमाई, उनके बाद उनके बच्चे भी क्रिकेट में उतर आए। हालांकि कुछ क्रिकेटर्स के बच्चों का करियर शुरू होते ही खत्म हो गया तो कुछ क्रिकेटर्स के बच्चे अभी भी खेलते हुए नजर आ रहे हैं। हम बात कर रहे हैं सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की, इन दोनों क्रिकेटर्स के बच्चों ने अपने पिता की ही तरह क्रिकेटर में करियर बनाया और बेहतरीन ढ़ंग से खेल भी रहे हैं।
इसी कड़ी में हम आपको तीन ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे जिनके पिता रिटायर होने के बाद भी बीसीसीआई से हर महीने हजारों रुपए लेते हैं।
इन क्रिकेटर के पिता बीसीसीआई से हर महीने लेते हैं हजारों रुपए
3. अर्जुन तेंदुलकर के पिता सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है, भारत में उनके नाम से ही क्रिकेट को पहचाना जाता है। सचिन तेंदुलकर क्रिकेट से रिटायर होने के बाद बीसीसीआई से हर महीने सत्तर हजार रुपए पेंशन के रुप में लेते हैं। सचिन की तरह उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी क्रिकेट में भविष्य बने रहे हैं। अर्जुन तेंदुलकर खुद को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते हैं, वह बहुत ही कम मीडिया के सामने आते हैं।
2. युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह
पूर्व क्रिकेटर योगराज से हर कोई वाकिफ है, अपने विवादित बयानों की वजह से वे अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। योगराज सिंह ने अपनी तरह अपने बेटे युवराज सिंह को भी क्रिकेट के मैदान पर उतारा, युवराज सिंह ने अपने क्रिकेट करियर में खूब उपलब्धियां हासिल की। युवराज के पिता योगराज को भी बीसीसीआई से हर महीने पेंशन के रुप में साठ हजार रुपए मिलते हैं।
1. समित द्रविड़ के पिता राहुल द्रविड़
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित भी अपने पिता की तरह क्रिकेट में करियर बना रहे हैं। समित ने अपने करियर की शुरुआत काफी अच्छे से की। वहीं राहुल द्रविड़ की बात करें तो क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्हें बीसीसीआई से हर महीने सत्तर हजार रुपए पेंशन के रूप में मिलते हैं।