# 2009: किंग्स इलेवन पंजाब (14 मैचों में 340 रन, 2 अर्धशतक)
आईपीएल के दूसरे सीजन में युवराज सिंह की कप्तानी में किंग्स इलेवन पंजाब करीबी अंतर से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी और टीम पांचवें स्थान पर रही थी।
हालांकि युवराज के लिए यह सीजन व्यक्तिगत तौर पर काफी शानदार रहा। उन्होंने बल्ले के साथ 14 मैचों में 28.33 की औसत और 115.64 के स्ट्राइक रेट से 340 रन बनाए। इस बीच युवराज ने दो अर्धशतक भी लगाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 58 रहा। उन्होंने 2009 में 25 चौके और 16 छक्के भी लगाए।
गेंद के साथ युवराज सिंह ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ हैट्रिक ली और सीजन में 6 विकेट हासिल किए थे। एक मैच में हैट्रिक और 50 रन बनाने वाले भी युवी इकलौते खिलाड़ी ही हैं।
#2010: किंग्स इलेवन पंजाब (14 मैचों में 255 रन)
किंग्स इलेवन पंजाब ने साल 2010 में सीजन से शुरू होने से पहले युवराज सिंह की जगह कुमार संगाकारा को टीम का कप्तान बनाया। हालांकि इस सीजन पंजाब का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और वो आखिरी स्थान पर रहे थे।
युवराज सिंह ने 14 मुकाबलों में 21.25 की औसत और 128.14 की स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए। युवी ने इस सीजन में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया और उनका सर्वाधिक स्कोर 43 रहा। उन्होंने 20 चौके और 14 छ्क्के भी लगाए। गेंद के साथ युवराज सिंह ने 6.60 की इकॉनमी रेट से 5 विकेट लिए।