#2011: पुणे वॉरियर्स इंडिया (14 मैचों में 343 , 2 अर्धशतक)
पुणे वॉरियर्स इंडिया ने साल 2011 में युवराज सिंह को खरीदा और उन्हें अपनी टीम का कप्तान बनाया। हालांकि टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं बिल्कुल भी नहीं रहा और प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई।
युवराज सिंह ने अपने प्रदर्शन से निराश नहीं किया। उन्होंने 14 मैचों में 34.18 की औसत और 131.41 की स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए। युवी ने 2 अर्धशतक लगाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 66 रहा। युवी ने 24 चौके और 18 छक्के भी लगाए। गेंद के साथ युवराज सिंह ने 6.62 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट लिए और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/29 रहा।
#2013: पुणे वॉरियर्स इंडिया (13 मैचों में 238 रन )
2012 में कैंसर के कारण नहीं खेल पाने के कारण युवी ने 2013 में फिर वापसी की, लेकिन इस बार वो टीम के कप्तान नहीं थे और पुणे वॉरियर्स के लिए यह सीजन भी काफी निराशाजनक रहा। वो तीनों ही सीजन में प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई।
बल्ले के साथ भी युवराज सिंह के लिए यह सीजन काफी साधारण रहा और वो 13 मैचों में 19.83 की औसत और 125.26 की स्ट्राइक रेट से 238 रन ही बना पाए। इस बीच वो एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 34 रहा। उन्होंने 14 चौके और 15 छक्के भी लगाए। गेंद के साथ युवी ने 6 विकेट भी चटकाए।