#2016: सनराइजर्स हैदराबाद (10 मैचों में 236 रन)
साल 2016 में युवराज सिंह को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया और उन्होंने जितने भी मैच खेले टीम के लिए अच्छा किया। सनराइजर्स को चैंपियन बनाने में युवराज की कुछ अहम पारियों का भी अहम योगदान रहा।
चोट के कारण युवी पूरा सीजन नहीं खेल पाए थे और 10 मैचों में उन्होंने 26.22 की औसत और 131.84 की स्ट्राइक रेट से 236 रन बनाए। इस बीच उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया और उनका सर्वाधिक स्कोर 44 का रहा। युवी ने इस सीजन में 22 चौके और 13 छक्के लगाए।
#2017: सनराइजर्स हैदराबाद: (12 मैचों में 252 रन, दो अर्धशतक)
2016 की गत विजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने 2017 में भी प्ले ऑफ तक का सफर तय किया, लेकिन वर्षा बाधित एलिमिनेटर मुकाबले में हैदराबाद को कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा।
इस सीजन में भी युवी चोट से परेशान रहे और सिर्फ 12 मैच ही खेल पाए, जिसमें उन्होंने 2 अर्धशतक की मदद से 252 रन बनाए और सीजन में एक विकेट भी लिया। इसके अलावा युवी ने 30 चौके और 8 छक्के भी लगाए। इस बीच उनका सर्वाधिक स्कोर 70 रहा और उन्होंने अपने आईपीएल करियर की सबसे तेज फिफ्टी भी लगाई थी।
#2018: किंग्स इलेवन पंजाब (8 मैचों में 65 रन)
आईपीएल का पिछला सीजन युवराज सिंह के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। युवराज सिंह को खराब फॉर्म के कारण काफी मैचों में बाहर बैठना पड़ा और यहां तक कि टीम शानदार शुरूआत के बाद भी प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई और 7वें स्थान पर रही।
युवी ने इस सीजन में सिर्फ 8 मैच खेले, जिसमें 10.83 की मामूली औसत और 89.04 के निराशाजनक स्ट्राइक रेट से वो सिर्फ 65 रन ही बना पाए। इस बीच उनका सर्वाधिक स्कोर 20 का रहा । इस बीच उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के ही लगाए।