युवराज सिंह द्वारा जीते गए सभी प्रमुख टूर्नामेंट और उनके प्रदर्शन पर एक नजर 

युवराज सिंह

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 10 जून 2019 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। युवराज सिंह वनडे और टी20 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने अपने दम पर टीम को कई मैच जिताए हैं।

यह ही वजह है कि अपने करियर के दौरान उन्होंने बहुत सारे टूर्नामेंट जीते हैं और उनमें उनका प्रदर्शन भी काफी बेहतरीन रहा है। फिर चाहे वो टी20 वर्ल्ड कप में 6 गेंदोंं में 6 छक्के लगाना हो, या फिर 12 गेंदों में अर्धशतक लगाना, उन्होंने हर बार अपना लोहा मनवाया है।

यह भी पढ़ें: भारत की ऑलटाइम टेस्ट इलेवन

अब हम नजर डालेंगे युवराज सिंह द्वारा जीते गए सभी प्रमुख टूर्नामेंट और उनके प्रदर्शन पर एक नजर:

# अंडर 19 वर्ल्ड कप (2000)

युवराज सिंह रहे थे मैन ऑफ द टूर्नामेंट
युवराज सिंह रहे थे मैन ऑफ द टूर्नामेंट

श्रीलंका में 2000 में हुए अंडर19 वर्ल्ड कप को भारतीय टीम ने मोहम्मद कैफ की कप्तानी में पहली बार खिताबी जीत हासिल की थी। फाइनल में भारत अंडर 19 टीम ने श्रीलंका अंडर 19 टीम को 6 विकेट से हराया था।

युवराज सिंह ने टूर्नामेंट में खेले 8 मुकाबलों की सात पारियों में 33.83 की औसत से 203 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल थे। इसके अलावा गेंद के साथ 3.39 की इकॉनमी रेट और 11.50 की शानदार औसत से 12 विकेट चटकाए। युवी 2000 में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने थे।

# आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (2002)

Enter caption
Enter caption

श्रीलंका में 2002 में हुए चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने मेजबान श्रीलंका के साथ सयुंक्त रूप से टूर्नामेंट को अपने नाम किया। फाइनल मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया और इसी वजह से दोनों टीमों को विजेता घोषित किया गया।

युवराज सिंह ने टूर्नामेंट में 5 मैचों की 2 पारियों में एक अर्धशतक की मदद से 65 रन बनाए। युवी ने गेंद के साथ एक विकेट भी लिया।

# आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (2007)

युवराज सिंह ने एक ओवर में लगाए थे 6 छक्के
युवराज सिंह ने एक ओवर में लगाए थे 6 छक्के

दक्षिण अफ्रीका में 2007 में पहले टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में 5 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा किया था। युवराज सिंह ने भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई और दो मुकाबलों को अपने दम पर जिताया।

युवी ने इंग्लैंड के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में 12 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया और साथ ही में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे। इसके अलावा सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 गेंदों में 70 रनों की तूफानी पारी खेली। युवी ने टूर्नामेंट में 6 मैचों की 5 पारियों में 194.73 की शानदार स्ट्राइक रेट से 148 रन बनाए।

# आईसीसी वर्ल्ड कप (2011)

India v Sri Lanka - 2011 ICC World Cup Final
India v Sri Lanka - 2011 ICC World Cup Final

भारत ने 2011 में भारत-श्रीलंका और बांग्लादेश में हुए वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर 28 साल बाद खिताब पर कब्जा किया। युवराज सिंह का प्रदर्शन टूर्नामेंट में काफी बेहतरीन रहा था और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था।

युवी ने इस टूर्नामेंट में 9 मैचों की 8 पारियों में 90.50 की औसत और 86.19 के स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाए। इसमें उन्होंने 4 अर्धशतक और एक शतक भी लगाया। गेंद के साथ युवी ने 15 विकेट भी लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 31 रन देकर 5 विकेट रहा।

# आईपीएल (2016 और 2019)

युवराज सिंह ने दो बार जीता है आईपीएल का खिताब
युवराज सिंह ने दो बार जीता है आईपीएल का खिताब

युवराज सिंह ने बतौर खिलाड़ी दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। सबसे पहले 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए खिताब जीता और फिर 2019 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहते खिताब पर कब्जा किया।

2016 में हुए आईपीएल में युवराज सिंह ने 10 मुकाबलों की 131.84 की स्ट्राइक रेट से 236 रन बनाए। वहीं 2019 में हुए आईपीएल में युवी ने सिर्फ 4 मैच खेले और एक अर्धशतक की मदद से 98 रन बनाए।

#) T10 2019

युवराज सिंह
युवराज सिंह

टी10 लीग के तीसरे सीजन में युवराज सिंह को मराठा अरेबियंस ने अपने आईकॉन खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया। मराठा अरेबियंस ने टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और फाइनल में डेक्कन ग्लेडिएटर्स को 8 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया। युवी ने टूर्नामेंट में 5 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 44 रन बनाए। इस बीच उनका सर्वाधिक स्कोर 23* रहा।

#) रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (2020-21)

युवराज सिंह
युवराज सिंह

हाल ही में रायपुर में समाप्त हुए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल में इंडिया लेजेंड्स ने श्रीलंका लेजेंड्स को हराते हुए खिताबी जीत दर्ज की। इस टूर्नामेंट में इंडिया लेजेंड्स की तरफ से वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर, यूसुफ पठान, इरफान पठान जैसे खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि एक बार फिर युवराज सिंह का जलवा इस टूर्नामेंट में भी देखने को मिला।

युवराज सिंह ने 7 मैचों की 6 पारियों में 64.66 की औसत और 170.17 के शानदार स्ट्राइक के साथ 194 रन बनाए। इस बीच युवी ने दो अर्धशतक भी लगाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 60 रहा। इस टूर्नामेंट के आखिरी तीन मैचों में युवी का प्रदर्शन जबरदस्त रहा और उन्होंने 52*, 49* और 60 रन बनाए। युवराज सिंह ने टूर्नामेंट में 17 छक्के भी लगाए और वो इस लिस्ट में पहले स्थान पर रहें। इसके अलावा गेंद के साथ युवराज सिंह ने 4 विकेट भी चटकाए।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications