भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने वर्ल्ड कप 2019 में भारत की हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारत की वर्ल्ड कप के लिए प्लानिंग सही नहीं थी और इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
आज तक एजेंडा में बातचीत के दौरान युवराज सिंह ने कहा कि भारतीय टीम का मध्यक्रम उतना अनुभवी नहीं था और इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। उन्होंने कहा कि मध्यक्रम में ऋषभ पंत और विजय शंकर जैसे बल्लेबाज थे जो उतने अनुभवी नहीं थे कि बड़े मैचों में टीम को संकट से निकालकर मैच जिता सकें। इसके अलावा युवराज सिंह ने अंबाती रायडू को वर्ल्ड कप टीम में जगह ना मिलने पर भी हैरानी जताई।
युवराज ने कहा कि वर्ल्ड कप 2019 के लिए मिडिल ऑर्डर में टीम मैनेजमेंट मुझे नहीं लेना चाहता था। इससे भी ज्यादा दुखी मैं इस बात से हूं कि अंबाती रायडू को टीम में शामिल नहीं किया गया। वो एक साल से टीम के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर रहे थे, यहां तक कि न्यूजीलैंड दौरे पर आखिरी मैच में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था। इसके बावजूद उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली।
ये भी पढ़ें: आईपीएल 2008 की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले 5 खिलाड़ी आज क्या कर रहे हैं?
युवराज सिंह ने आगे कहा कि जब 2003 वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन हुआ था, तब लगभग उन्हीं खिलाड़ियों को चुना गया था जो उससे पहले के टूर्नामेंट या सीरीज में लगातार खेल रहे थे। वर्ल्ड कप में जाने से पहले मुझे और मोहम्मद कैफ को 35-40 मैचों का अनुभव हो गया था। हमारा टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर दोनों काफी अनुभवी था।
आपको बता दें कि भारत को 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने के बाद मध्यक्रम भी फ्लॉप रहा था और टीम के वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया था।