मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मुकाबले में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की विस्फोटक बल्लेबाजी को लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी की तारीफ की है लेकिन साथ ही उनके आउट होने के तरीके पर सवाल उठाए हैं। इसी वजह से उन्होंने अभिषेक शर्मा के ऊपर तंज भी कसा है।
सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से तीसरे नंबर पर खेलते हुए अभिषेक शर्मा ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने 23 गेंद पर 3 चौके और 7 छक्के की मदद से 63 रनों की पारी खेली। अभिषेक ने सिर्फ 16 गेंद पर अर्धशतक लगा दिया जो आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड है। अभिषेक शर्मा ने एक बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में पियूष चावला की गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया।
युवराज ने अभिषेक सिंह पर कसा तंज
उनकी इस धुआंधार पारी के बाद भारत के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने एक ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा,
वाह सर अभिषेक वाह। बहुत अच्छी पारी लेकिन आउट होने के लिए क्या शॉट खेला। लातों के भूत बातों से नहीं मानते। चप्पल तुम्हारा इंतजार कर रहा है अभिषेक शर्मा। हेनरिक क्लासेन ने जबरदस्त पारी खेली।
अभिषेक सिंह की अगर बात करें तो उन्हें निखारने का श्रेय युवराज सिंह को ही जाता है। युवराज सिंह से अभिषेक सिंह ने काफी कुछ सीखा है।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के 8वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रन से हरा दिया और सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 277 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की लेकिन 246 रन तक ही पहुंच पाए।