युवराज सिंह ने राहुल तेवतिया की छक्कों से सजी अर्धशतकीय पारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल के एक ओवर में 5 छक्के जड़ दिए। वह युवराज सिंह के एक ओवर में छह छक्के जड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी से चूक गए। राहुल तेवतिया की छक्कों भरी पारी पर युवराज सिंह ने ट्वीट किया है। इसके अलावा युवराज सिंह ने राजस्थान की टीम को जीत की बधाई भी दी है।
एक समय तेवतिया ने काफी धीमी बल्लेबाजी की थी और गेंद उनके बल्ले पर भी नहीं आ रही थी लेकिन बाद में उनकी नजरें जम गई और उन्होंने तूफानी पारी खेली.
युवराज सिंह की प्रतिक्रिया
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पारी राहुल तेवतिया ने पारी के 18वें ओवर में शेल्डन कॉट्रेल के खिलाफ पांच छक्के जड़ दिए। वह टी20 क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के जड़ने के रिकॉर्ड से चूक गए। युवराज सिंह ने राहुल तेवतिया की छक्कों से सजी पारी पर ट्वीट किया, "न भाई न, शुक्रिया एक बॉल मिस करने के लिए। क्या गेम खेला है आपने। राजस्थान को इस शानदार जीत के लिए बधाई।"
रविवार को शारजाह में आईपीएल 2020 का नौवां मैच खेला गया, जिसमें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को 4 विकेट से हरा दिया। किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मयंक अग्रवाल (106) के शतक की मदद से 223/2 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 19.3 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। इसके साथ ही राजस्थान ने आईपीएल में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
राजस्थान की ओर से बल्ले से संजू सैमसन और राहुल तेवतिया ने कमाल किया। राहुल तेवतिया ने 31 गेंदों में 7 छक्कों की मदद से 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं संजू सैमसन ने 42 गेंदों में 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 85 रनों की धुआंधार पारी खेली जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया। इनके अलावा कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी तेज 50 रन बनाए।