टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ अपने वर्तमान रिलेशनशिप को लेकर बड़ा बयान दिया है। युवराज सिंह ने कहा कि वो विराट कोहली को इस वक्त इतना ज्यादा डिस्टर्ब नहीं करते हैं, क्योंकि विराट कोहली काफी बिजी रहते हैं।
विराट कोहली और युवराज सिंह की अगर बात करें तो ये दोनों खिलाड़ी 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। युवराज सिंह ने 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने भारत के लिए आखिरी बार 2017 में खेला था। विराट कोहली की अगर बात करें तो इस वक्त वो टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं।
विराट कोहली को पहले हम चीकू नाम से जानते थे - युवराज सिंह
एक इंटरव्यू के दौरान टीआरएस पोडकास्ट पर युवराज सिंह ने विराट कोहली को लेकर बयान दिया। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा,
मैं विराट कोहली को डिस्टर्ब नहीं करता हूं, क्योंकि वो बिजी हैं। हम युवा विराट कोहली को चीकू के नाम से जानते थे। आज चीकू विराट कोहली बन गया है। तो एक बहुत ही बड़ा अंतर आ गया है। हम सभी चाहते थे कि हमारी टीम पूरी तरह से फिट रहे और जब विराट कोहली कप्तान बने तो इसमें काफी ज्यादा अंतर आ गया। उन्होंने फिटनेस को लेकर एक नया बेंचमार्क स्थापित किया।
आपको बता दें कि युवराज सिंह ने इससे पहले एम एस धोनी को लेकर भी बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि उनकी और एम एस धोनी की दोस्ती ज्यादा गहरी नहीं थी। उन्होंने कहा था,
मैं और माही करीबी दोस्त नहीं हैं। हम क्रिकेट की वजह से दोस्त थे। हमने साथ में खेला। माही की लाइफस्टाइल मुझसे काफी अलग थी। इसलिए हम कभी करीबी दोस्त नहीं बने। हम केवल क्रिकेट की वजह से दोस्त थे। जब मैं और माही ग्राउंड में गए तो फिर हमने अपना 100 प्रतिशत देश के लिए दिया।