भारत के लिए 2004 में डेब्यू करने वाले दिनेश कार्तिक ने सौरव गांगुली के साथ हुई घटना को याद किया जब वह तेजी से भागते हुए गांगुली से टकरा गए थे और इसके बाद गांगुली ने उन्हें डांट लगायी थी। यह मामला 2004 की चैंपियंस ट्रॉफी का है। कार्तिक 2019 विश्व कप के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, उनके निराशाजनक प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। हालांकि कार्तिक अभी तमिलनाडु की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी खेलेंगे और अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम में वापसी करने की कोशिश करेंगे।यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर ने बीसीसीआई से युवराज सिंह की 12 नंबर जर्सी को रिटायर करने की मांग की दिनेश कार्तिक ने उस घटना का खुलासा एक शो में करते हुए कहा, "मैं उस मैच में एक 12वें खिलाड़ी के तौर पर था और मुझे खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक्स लेकर मैदान पर जाना था। मैं खिलाड़ियों को ड्रिंक देने के लिए दौड़ रहा था और गलती से मैं फिसल गया और सौरव गांगुली पर जा गिरा। उन्होंने नाराज होकर मुझ पर चिल्लाते हुए कहा, " ऐसे खिलाड़ी कहां से लाते हो और यह कौन है।"Throwback to our Champion recalling this hilarious moment on the field!#ThrowbackThursday #DineshKarthik #SouravGanguly #RohitSharma #Cricket @DineshKarthik @gauravkapur pic.twitter.com/jDoQSYRnL3— Oaktree Sports (@OaktreeSport) September 19, 2019हालांकि युवराज सिंह जो अक्सर भारतीय खिलाड़ियों की टांग खींचने के लिए मशहूर हैं, उन्होंने ट्वीट कर दिनेश कार्तिक के गांगुली से टकराने के बाद गांगुली के द्वारा कहे गए गए वास्तविक शब्दों का खुलासा किया।युवराज ने कार्तिक के वीडियो को देखने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, " भारत और पाकिस्तान के दवाब वाले मैच में दादा के वास्तविक शब्द 'कौन है रे ये पागल, कहां से पकड़ कर लाते हो ऐसे खिलाड़ी।'🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣 dada exact words! Kaun hai re ye pagal ! kahan se pakad ke Latien hai 🤣🤣🤣🤣 in the middle of india vs pak tense game ! @DineshKarthik your hilarious @ImRo45— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) September 21, 2019भारत के लिए वह मैच कुछ खास यादगर नहीं है क्योंकि पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 3 विकेट से हरा दिया था और गांगुलु और युवराज दोनों ही उस मैच में शून्य पर आउट हो गए थे।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।