भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपने करियर की तीन सबसे यादगार पारियों का खुलासा किया है। युवी ने पिछले साल 10 जून 2019 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था और उसके बाद से अभी तक वो कुछ विदेशी लीग का हिस्सा बन चुके हैं। युवी ने अपने पसंदीदा कप्तान के बारे में बताया।
SportStar के साथ खास बातचीत के दौरान युवराज सिंह से उनकी खास पारियों में पूछा गया, जिसको लेकर उन्होंने कहा,
"2007 में पाकिस्तान के खिलाफ बैंगलोर में खेली गई 169 रनों की पारी, क्योंकि उस समय भारत का स्को 61-4 था। वनडे में 2011 क्वार्टर फाइनल में 57* रनों की पारी, क्योंकि वो काफी दबाव में आई थी। इसी वजह से यह दो पारियां मेरे लिए काफी खास है। 6 गेंदों में 6 छक्के लगाना भी यादगार था, आखिरी तीन ओवर में मुझे हर गेंद को मारना था और आखिरी गेंद पर मैं यॉर्कर की उम्मीद कर रहा था, क्योंकि स्टुअर्ट ब्रॉड दबाव में थे। मैं उसके लिए पूरी तरह से तैयार था।
युवी ने जिन पारियों का जिक्र किया है, वो सही में काफी खास पारियां ही है। 169 उनका टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर है, तो दूसरी तरफ 2011 क्वार्टर फाइनल में युवी वो पारी नहीं खेलते, तो इंडिया वर्ल्ड कप नहीं जीत पाती। भारत को 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप जिताने में युवी की भूमिका काफी अहम थी। युवी को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था।
इसी बातचीत के दौरान युवी से उनके पसंदीदा कप्तान के बारे में भी पूछा गया था, जिसको लेकर युवी ने सौरव गांगुली का नाम लिया। उन्होंने साफ किया कि दादा से उन्हें काफी समर्थन मिला, जोकि उन्हें महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की कप्तानी में नहीं मिला।
यह भी पढें: आईपीएल इतिहास में 8 ऐसे मौके जब युवराज सिंह के जबरदस्त प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम को मिली हार