India Masters vs South Africa Masters: इंटरनेशनल मास्टर लीग टी20 का सातवां मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 8 विकेटों से शानदार जीत हासिल की। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 13.5 ओवरों में महज 85 रनों पर ढेर हो गई थी। जवाबी पारी में भारत ने इस टारगेट को 11 ओवरों में महज 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की तरफ से युवराज सिंह ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए।
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने किया शर्मनाक प्रदर्शन
मुकाबले की शुरुआत में सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, जिसे गेंदबाजों ने बिल्कुल सही साबित किया। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही। हाशिम अमला और हेनरी डेविड्स ने पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े। लेकिन पांचवें ओवर में राहुल शर्मा ने हैट्रिक लेकर दक्षिण अफ्रीका का पूरा खेल बिगाड़ दिया। उन्होंने सबसे पहले हाशिम अमला को बोल्ड करके भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद जैक्स कैलिस को भी चलता किया। राहुल ने जैक्स रूडोल्फ के रूप में अपना तीसरा विकेट हासिल किया।
इसके बाद युवराज सिंह दक्षिण अफ्रीका की टीम के कहर बन टूट पड़े। उन्होंने 2 ओवरों में सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। दक्षिण अफ्रीका के 4 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। आलम ये रहा कि पूरी टीम 14वें ओवर में 85 रनों पर सिमट गई।
अंबाती रायडू ने की कमाल की बल्लेबाजी
भारतीय टीम को इस छोटे टारगेट का पीछा करते हुए बिल्कुल भी परेशानी नही हुई। हालांकि, इस दौरान फैंस को सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी का लुत्फ उठाने का मौका नही मिला पाया, क्योंकि वो सिर्फ 6 रन ही बना पाए। वहीं, ऑलराउंडर इरफान पठान से 13 रन आए। लेकिन अंबाती रायडू ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने 34 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल रहे। वहीं, पवन नेगी 21 रन पर नाबाद रहे। इन पारियों की मदद से टारगेट को 11 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।