2-) 50 रन और तीन विकेट vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2009)
1 मई 2009 को डरबन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स XI पंजाब के बीच मुकाबला हुआ। आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी और एक समय अच्छी स्थिति में नजर आ रहे थे। हालांकि युवराज सिंह ने 12वें ओवर की आखिरी दो गेंद और 14वें ओवर की पहली गेंद पर रॉबिन उथप्पा, जैक्स कैलिस और मार्क बाऊचर को आउट करते हुए हैट्रिक ली और आरसीबी के ऊपर दबाव बनाया। उनकी घातक गेंदबाजी के कारण ही बैंगलोर की टीम 145-9 का स्कोर बना पाई।
बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स XI पंजाब के लिए उनके कप्तान युवराज सिंह ने खुद ओपनिंग का जिम्मा संभाला। युवी ने 34 गेंदों में 4 छक्के और 3 चौके की मदद से 50 रन बनाए और वो 10वें ओवर में 70 के स्कोर पर आउट हुए। हालांकि उनके आउट होने के बाद टीम लड़खड़ा गई और 20 ओवरों के बाद 137-7 का स्कोर बना पाई। युवी को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
यह भी पढ़ें: आईपीएल की ऑलटाइम फ्लॉप इलेवन पर एक नज़र