4-) 66 रन और 4 विकेट vs दिल्ली कैपिटल्स (2011)
17 अप्रैल 2011 को मुंबई में पुणे वॉरियर्स इंडिया और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया। युवराज सिंह जब बल्लेबाजी करने आए , तो पुणे का स्कोर 82-2 था। युवी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 5 छक्के और 4 चौके की मदद से नाबाद रहते हुए 66 रन बनाए और टीम का स्कोर 187-5 तक पहुंचाया।
पुणे की टीम जब गेंदबाजी करने आई, तो दिल्ली की शुरुआत काफी अच्छी रही। हालांकि गेंद के साथ फिर युवराज सिंह का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। युवी ने 4 ओवरों में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उन्होंने इरफान पठान, नमन ओझा और मैच के 19वें ओवर में आरोन फिंच और वेणुगोपाल राव को आउट किया।
हालांकि इतने बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम आखिरी ओवर में इस मैच को हार गई। युवी को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।