भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने साफ किया कि उनका फुल टाइम कमेंट्री करने का इरादा नहीं है, लेकिन वो आईसीसी इवेंट्स जैसे टी20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड कप में कमेंट्री करना चाहते हैं। युवराज सिंह ने इस बात का खुलासा मोहम्मद कैफ के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान किया।
मोहम्मद कैफ के साथ बातचीत में युवराज सिंह ने कहा,
"ऐसे कुछ लोग है, जिनको कमेंट्री करते हुए मैं झेल नहीं सकता। इसी वजह से मेरे पास इतना पेशंस नहीं है कि मैं पूरे टाइम कमेंट्री कर सकता हूं। हालांकि मैं आईसीसी इवेंट्स के दौरान कमेंट्री में हाथ आजमाना चाहता हूं। इसके अलावा मैं क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों की आलोचना नहीं करना चाहता, क्योंकि मैं जानता हूं कि वो कितने दबाव में खेलते हैं। इसी वजह से कमेंट्री करने का मेरा इरादा नहीं है, लेकिन साथ ही में खिलाड़ियों को पता होना चाहिए कि वो क्या गलत कर रहे हैं।"
आपको बता दें कि युवी ने पिछले साल जून में ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद से वो कुछ लीग में खेलते हुए नजर आए हैं। युवी भारत के सर्वश्रेष्ठ फील्डर में से एक रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपनी फील्डिंग का श्रेय अपने पिता योगराज सिंह को दिया और कहा,
"शुरुआत में मुझे फील्डिंग का इतना अंदाजा नहीं था और एक रणजी मैच के दौरान मुझसे खराब फील्डिंग हुई थी। इसके बाद एक आर्टिकल आया, जिसमें मुझे गेटवे ऑफ इंडिया कहा गया था और वो आर्टिकल मेरे पिता ने पढ़ लिया था। इसके बाद मेरी फील्डिंग पर मेरे पिता ने काम किया और मैं बेहतर हुआ। मैंने भी ठान लिया था कि पॉइंट पर फील्डिंग करते हुए मैं गेंद नहीं जाने दूंगा।"
मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह दोनों ही बेहतरीन फील्डर्स में से एक रहे हैं। युवी पॉइंट पर, तो मोहम्मद कैफ कवर्स पर फील्डिंग करते थे। इन दोनों ने भारतीय टीम की फील्डिंग की दिशा और दशा को काफी हद तक बदल कर रख दिया था।
यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो आईपीएल में पुणे की दोनों टीमों के लिए खेले हैं