Yuvraj Singh may join Gujarat Titans as a Head Coach: गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा का कार्यकाल अब खत्म होने जा रहा है। इसकी साथ अब जीटी के कोचिंग स्टाफ में आगामी सीजन से पहले बड़े बदलाव होने की उम्मीद है। नेहरा ने अपने कार्यकाल में शानदार काम किया। उनकी कोचिंग में टीम ने आईपीएल 2022 में अपने डेब्यू सीजन में ट्रॉफी जीतने का स्वाद चखा था।इसके बाद 2023 में गुजरात उपविजेता रही थी। हालांकि, आईपीएल के पिछले सीजन में गुजरात का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह गुजरात टाइटंस के अगले हेड कोच बन सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 कारणों का जिक्र करेंगे कि जिनकी वजह से पता चलता है कि क्यों युवराज सिंह गुजरात टाइटंस के अगले हेड कोच बनने के प्रबल दावेदार हैं।3. अनुभव और नेतृत्व करने की काबिलियतभले ही युवराज सिंह ने 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था,लेकिन उनके पास आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है। दो बार के वर्ल्ड चैंपियन में लीडरशिप की अच्छी क्वॉलिटी मौजूद है। वह मेंटर की अच्छी भूमिका निभा सकते हैं, जिसका फायदा टीम को मिलेगा, खासकर शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ियों के साथ उनके तालमेल को देखते हुए।2. पंजाब कनेक्शनयुवराज सिंह और शुभमन गिल दोनों ही पंजाब से हैं। युवराज ने गिल का उनके पूरे करियर में मार्गदर्शन दिया है। दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती है और गिल सिक्सर किंग को अपना गुरु भी मानते हैं। युवराज ने अभी तक किसी भी टीम की कोचिंग नहीं की है। ऐसे में अगर गुजरात की टीम उन्हें मौका देती है, तो ये फैंस के लिए भी काफी रोमांचक होगा कि वह किस तरह से खिलाड़ियों को गाइड करते हैं।1. युवराज सिंह और आशीष नेहरा के बीच अच्छे रिश्तेयुवराज सिंह ने आशीष नेहरा के साथ मिलकर लम्बे समय तक टीम इंडिया का प्रतिनिध्त्व किया है। दोनों पूर्व भारतीय खिलाड़ियों के बीच काफी अच्छा रिश्ता है और इनकी दोस्ती से फैंस अच्छे से वाकिफ हैं। अगर नेहरा जीटी के हेड कोच के पद को छोड़ते हैं, तो युवी को उनकी जगह सौंपीं जा सकती है।