Yuvraj Singh Heated Argument With Tino Best: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार (16 मार्च) को इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का फाइनल मैच खेला गया, जिसमें भारत और वेस्टइंडीज की टक्कर हुई। इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और ट्रॉफी अपने नाम की। फैंस को मैच में जमकर चौके-छक्के तो देखने को मिले ही, साथ ही दो धाकड़ खिलाड़ियों के बीच बहसबाजी भी देखने को मिली। भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह और वेस्टइंडीज के टिनो बेस्ट के बीच मैदान पर ही गर्मागर्मी देखने को मिली और मामला शांत कराने के लिए साथी खिलाड़ियों के साथ-साथ अंपायर को भी आना पड़ा।
युवराज सिंह और टिनो बेस्ट की हुई भिड़ंत
दरअसल, टिनो बेस्ट अपना ओवर पूरा करने के बाद, इंजरी की समस्या बताकर मैदान से जाना चाहते थे लेकिन इस पर युवराज सिंह ने आपत्ति दर्ज कराई और उन्होंने मामले से अंपायर को अवगत कराया। इसके बाद, अंपायर बिली बाउडन ने बेस्ट को मैदान पर ही रहने को कहा। इससे बेस्ट खुश नजर नहीं आए और वह तेजी से आगे बढ़ते हुए युवराज सिंह की तरफ आए और अपना गुस्सा जाहिर किया। इसके बाद दोनों के बीच कुछ शब्दों का आदान-प्रदान हुआ। इस दौरान युवराज भी काफी नाराज नजर आए और उन्होंने भी अपने पुराने अंदाज की याद दिला दी मामले को ज्यादा बढ़ते देख बाउडन ने बीच-बचाव कराया। वहीं युवी के साथ मौजूद अंबाती रायुडू और विपक्षी कप्तान ब्रायन लारा भी दोनों खिलाड़ियों को समझाते नजर आए।
भारत ने फाइनल में हासिल की 6 विकेट से जीत
IML 2025 के फाइनल मैच की बात की जाए तो टॉस जीतकर वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रायन लारा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, वह खुद बतौर ओपनर कुछ खास नहीं कर पाए और 6 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद पर्किन्स भी 6 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। फिर ड्वेन स्मिथ और लेंडल सिमंस ने मोर्चा संभाला और कुछ ताबड़तोड़ शॉट खेले। स्मिथ ने 35 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली, वहीं सिमंस ने 41 गेंदों में 57 रन बनाए। इस तरह वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अंबाती रायुडू और सचिन तेंदुलकर की ओपनिंग जोड़ी ने 67 रनों की शुरुआत दिलाई। तेंदुलकर ने 18 गेंदों में 25 रन बनाए। गुरकीरत सिंह मान ने 14 रन का योगदान दिया। रायुडू ने जबरदस्त पारी खेली और 50 गेंदों में 74 रन बनाए। आखिरी में युवराज सिंह ने नाबाद 13 और स्टुअर्ट बिन्नी ने नाबाद 16 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।