भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj singh) ने विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर एक खास ट्वीट किया है। उन्होंने तीसरे वनडे मैच में ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या के पारियों की तारीफ की।
ऋषभ पंत ने मैनचेस्टर वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक लगाया। उन्होंने 113 गेंद पर 16 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 125 रन बनाए और अपनी टीम को 42.1 ओवर में आसानी से जीत दिला दी। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने भी इस मुकाबले में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने सबसे पहले गेंदबाजी में बड़ा कारनामा किया और इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने सिर्फ 55 गेंद पर 10 चौके की मदद से 71 रनों की शानदार पारी खेली। ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने पांचवें विकेट के लिए 133 रनों की पार्टनरशिप कर भारत की मैच में वापसी करा दी।
युवराज सिंह ने ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या के लिए किया ट्वीट
ऋषभ पंत की पारी से युवराज सिंह काफी खुश नजर आए। उन्होंने ट्वीट करके लिखा 'ऐसा लगता है कि 45 मिनट तक हुई बातचीत सफल रही। काफी अच्छा खेला आपने ऋषभ पंत। इसी तरह से पारी को पेस किया जाता है। हार्दिक पांड्या को भी देखना काफी शानदार रहा।'
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने इंग्लैंड को तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम 45.5 ओवर में 259 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए भारतीय टीम ने 42.1 ओवर में 5 विकेट पर 261 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम इंडिया ने इससे पहले टी20 सीरीज भी अपने नाम की थी।