इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटाफ (Andrew Flintoff) के फैंस के लिए आज बुरी खबर आई। बीते सोमवार को इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान फ्लिंटाफ की कार एक शो की शूटिंग के दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हालाँकि, मिली जानकारी मुताबिक वो खतरे से बाहर हैं और अपना ट्रीटमेंट ले रहे हैं। यह खबर सामने आने के बाद से क्रिकेट जगत की तमाम बड़े खिलाड़ी उनके जल्दी से स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। इस कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का नाम भी शामिल हैं। युवी ने फ्लिंटाफ के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करने के लिए एक ट्वीट किया था लेकिन इसी दौरान उनका रोहित (Rohit Sharma) शर्मा के लिए किया 12 साल पुराना ट्वीट वायरल होने लगा है।
दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज युवराज ने रोहित और फ्लिंटाफ के लिए जो ट्वीट किये हैं उनमें युवी का अंदाज़ अलग-अलग है। इसी को लेकर फैंस युवी से नाराज भी हैं। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2007 में युवी और फ्लिंटाफ के बीच मैच के दौरान माहौल काफी बिगड़ गया था। उसके बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज ने फ्लिंटाफ के उकसाने के बाद, स्टुअर्ट ब्रॉड को एक ओवर में 6 छक्के भी जड़े थे। हालाँकि, इसके बावजूद युवी ने पुरानी बातें भूलकर उनके जल्दी ठीक होने के लिए ट्वीट किया है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,
आपके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूँ फ्रेडी। आशा है कि आप अच्छा महसूस कर रहे हैं और जल्द ही वास्तविक रूप से काम पर लौटेंगे।
रोहित शर्मा को विश करते हुए उड़ाया था उनके मोटापे का मजाक
गौरतलब है कि युवराज सिंह और टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा काफी अच्छे दोस्त हैं और युवी उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो अक्सर अपने साथी खिलाड़ियों की खिंचाई करते नजर आते हैं। साल 2010 में जब रोहित शर्मा ने प्रैक्टिस सेशन से वापिस आने के बाद एक ट्वीट किया था। ट्वीट में उन्होंने लिखा ,
अभी-अभी अभ्यास से वापस आया हूं, कल हमारे लिए बड़ा दिन है। हमारी टीम और मुझे शुभकामनाएं दें।
इस ट्वीट पर युवी ने रिप्लाई करते हुए लिखा,
गुड लक तेज भागो फैटी (मोटा व्यक्ति)।