Yuzvendra Chahal reacts his IPL 2025 Mega Auction Value: आईपीएल 2025 के लिए पिछले साल नवंबर में सऊदी अरब के जेद्दाह में मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ था, जिसमें कई खिलाड़ियों के हाथ बहुत बड़ी रकम लगी थी। उसमें से एक नाम टीम इंडिया से बाहर चल रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का भी था। चहल को राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन नहीं किया था और इसके बाद उन्हें नीलामी में पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा था। इस तरह चहल ऑक्शन इतिहास के सबसे महंगे स्पिनर बन गए। वहीं अब लीग के नए सीजन के आगाज से पहले चहल ने खुद कहा है कि वह इतनी बड़ी कीमत के हकदार थे।
युजवेंद्र चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और लीग में उनकी फिरकी का जादू खूब चला है। उन्होंने अभी तक 205 विकेट झटके हैं। पंजाब किंग्स को उम्मीद होगी कि चहल आगामी सीजन में भी अपना जलवा दिखाएं और टीम के टाइटल सूखे को खत्म करने में अहम योगदान दें।
युजवेंद्र चहल ने बताया ऑक्शन के दौरान का हाल
एक इंटरव्यू के दौरान युजवेंद्र चहल ने कहा,
"मैंने नीलामी के शुरुआत कुछ मिनट मिस कर दिए क्योंकि मैं बहुत नर्वस था। नीलामी ऐसी ही होती है। आपको नहीं पता होता कि आप किस कीमत पर जाएंगे, कौन सी टीम। आपके मन में कई विचार आते हैं। मैं खुश हूं कि मैं घर के करीब जा रहा हूं। जब मैंने अपने आप से पूछा, तो मुझे अंदर से एक जवाब मिला, 'हां, मैं इस कीमत का हकदार हूं।'"
गेंदबाजी में अपनी विविधताओं का भी किया जिक्र
युजवेंद्र चहल ने आगे अपनी गेंदबाजी में अलग-अलग विविधताओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा,
"मेरे पास चार विविधताएँ हैं (लेग-स्पिन, दो गूगली, फ्लिपर)। मैं उन पर भरोसा करता हूं। सबसे महत्वपूर्ण चीज विश्वास है। मैदान पर, आप मैच की परिस्थितियों का कैसे जवाब देते हैं, यही मायने रखता है। वहीं आप तय करते हैं कि कब विकेट के लिए जाना है और कब रन रोकने हैं।"
युजवेंद्र चहल चाहेंगे कि इस आईपीएल सीजन वह ज्यादा से ज्यादा विकेट लें ताकि एक बार फिर से टीम इंडिया में उनकी वापसी हो पाए।