Shikhar Dhawan, Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma throwback video: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की पर्सनल लाइफ में इस वक्त कुछ सही नहीं चल रहा है। दोनों के रिश्ते को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इन दोनों का तलाक जल्द ही हो सकता है। हालांकि, धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने अपने तलाक की खबर को कंफर्म नहीं किया है लेकिन खंडन भी नहीं किया है।
जब से दोनों के तलाक की खबर सोशल मीडिया पर आई हैं, फैंस धनश्री वर्मा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं दोनों के कई पुराने वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। इसी कड़ी में युजवेंद्र चहल, धनश्री वर्मा और शिखर धवन का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चहल का पर्दाफाश करने की बात शिखर कह रहे हैं।
शिखर धवन ने किया युजवेंद्र चहल के सच का पर्दाफाश
शिखर धवन, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें शिखर, चहल की सच्चाई बताते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि चहल एक दो नहीं बल्कि कई बैग अपने साथ लिए हुए नजर आ रहे हैं। चहल को बैग लिए देख शिखर कहते हैं कि यूजी के सच का हुआ पर्दाफाश ये देखिए यूजी कुली बना हुआ है एक इंसान कितना बोझ लिए घूम रहा है।
वहीं इसके बाद शिखर धवन धनश्री वर्मा से कहते हैं कि यूजी के सच पर आप क्या कहना चाहेंगी, इस पर धनश्री कहती है कि मेरे पैर में चोट है वरना मैं पूरी दुनिया का बोझ उठाती हूं। फिर शिखर हँसते हुए कहते हैं कि मेरी नन्ही सी जान यूजी का क्या, इस पर धनश्री कहती हैं कि नन्ही सी जान को मजबूत बनने दो। इन तीनों का यह फनी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि शिखर धवन और युजवेंद्र चहल बहुत ही खुशमिजाज क्रिकेटर हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो शेयर करते रहते हैं।