रविचंद्रन अश्विन के साथ अपनी गेंदबाजी योजनाओं को लेकर युजवेंद्र चहल ने दी प्रतिक्रिया

अश्विन और चहल राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं
अश्विन और चहल राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की जोड़ी मौजूद है। दोनों खिलाड़ियों ने अभी तक साथ में काफी गेंदबाजी की है। चहल ने अश्विन के साथ अपनी केमिस्ट्री का खुलासा किया है।

राजस्थान की टीम ने सीजन से पहले बेंगलुरु में आयोजित हुए मेगा ऑक्शन में चहल को ₹6.5 करोड़ तथा अश्विन को ₹5 करोड़ में खरीदा था।

चहल ने इस सीजन काफी बेहतरीन गेंदबाजी की है और पर्पल कैप पर कब्जा जमाया हुआ है। वहीं अश्विन ने काफी किफायती गेंदबाजी की है।

चहल ने रविचंद्रन अश्विन के साथ मैच के बीच में रणनीति बनाने का खुलासा किया। केकेआर के खिलाफ मैच से पहले बात करते हुए उन्होंने कहा,

मैं निश्चित रूप से अश्विन के साथ योजना बनाता हूं। जब भी हम नेट्स में होते हैं तो हम पिछले मैच के बारे में बात करते हैं और हम क्या बेहतर कर सकते थे और अगले मैच के बारे में भी कि किस बल्लेबाज को कौन सी गेंद फेंकनी है, हम एक साथ वीडियो देखते हैं, इसलिए इस तरह से योजना बनाई जाती है।

लेग स्पिनर ने केकेआर के खिलाफ मैच से पहले अभी तक टूर्नामेंट के पांच मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं। वहीं ऑफ स्पिनर अश्विन ने 7.15 के इकॉनमी रेट से एक सफलता हासिल की है।

मुझे छोटी बाउंड्री के साथ गेंदबाजी करने की आदत है - युजवेंद्र चहल

RR vs KKR मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में हो रहा है। इस मैदान में एक तरफ की बाउंड्री की लम्बाई 79 मीटर है, जबकि दूसरे एन्ड की तरफ 66 मीटर है।

छोटी बाउंड्री के साथ गेंदबाजी करने को लेकर चहल ने कहा,

मुझे छोटी बाउंड्री के साथ गेंदबाजी करने की आदत है। वह एक ऑफ स्पिनर है, इसलिए उन्हें दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ बड़ी बाउंड्री की जरूरत होगी। इसलिए, हम स्थिति के अनुसार योजना बनाते हैं और कभी-कभी आपको लेग स्पिनर के रूप में भी बड़ी बाउंड्री के साथ गेंदबाजी करनी होगी।

अंत में चहल से नाचने या फिर बल्लेबाजों को नचाने में से क्या पसंद है, इस बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें बल्लेबाजों को नचाना पसंद है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now