Rishabh Pant funny comment on Yuzvendra Chahal's Instagram post: भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्पिनर युजवेंद्र चहल जितना अपने खेल के जाने जाते हैं, उतना ही वह अपने चुलबुले स्वाभाव के लिए जाने जाते हैं। क्रिकेट का मैदान हो या फिर एयरपोर्ट, चहल हर जगह मस्ती करते हुए नजर आते हैं। उनके मैदान के अंदर और बाहर के कई मजेदार वीडियो वायरल हो चुके हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी चहल का मस्तीभरा अंदाज देखने को मिलता है।
युजवेंद्र चहल की तरह ऋषभ पंत भी मैदान पर मस्ती करते रहते हैं, साथ ही अपने साथी खिलाड़ियों का एंटरटेनमेंट करते हैं। इस बीच ये दोनों ही खिलाड़ी एक साथ नजर आ रहे हैं। दरअसल, चहल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अकेले नहीं बल्कि ऋषभ पंत के साथ फनी पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।
युजवेंद्र चहल ने ऋषभ पंत के साथ शेयर की तस्वीर
युजवेंद्र चहल ने बुधवार दोपहर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें एक तस्वीर है। इस तस्वीर में चहल के साथ ऋषभ पंत भी हैं। चहल और पंत इस तस्वीर में बहुत ही फनी पोज दे रहे हैं। दोनों एक दूसरे की आंखों में आंखें डाले हुए नजर आ रहे हैं। वहीं चहल ने तस्वीर के साथ मजेदार कैप्शन लिखा कि ऐसे ना मुझे तुम देखो (आगे आंखों और हंसने वाली इमोजी भी लगाई है)।
फैंस चहल के इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। कोई ऋषभ पंत को लेकर कमेंट कर रहा है तो कोई युजवेंद्र चहल को लेकर कमेंट कर रहा है। वहीं ऋषभ ने भी चहल की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि भइया यार।
बता दें कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ की रिकॉर्ड तोड़ बोली लगाकर पंत को अपनी टीम में शामिल कर लिया। वहीं चहल को 18 करोड़ में पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ लिया। पंत पिछले आईपीएल सीजन दिल्ली कैपिटल्स में थे और टीम की कप्तानी भी की थी। वहीं चहल राजस्थान रॉयल्स में थे।