Yuzvendra Chahal With RJ Mahvash: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला आज खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और कीवी टीम ने 251 रन बनाए। दोनों टीमों के फैंस बेहद उत्साहित हैं, वहीं इस महामुकाबले में युजवेंद्र चहल चर्चा में आ गए हैं। आप सोच रहे होंगे कि युजवेंद्र चहल मैच खेल भी नहीं रहे हैं फिर इस मैच में वे चर्चा में कैसे आ गए। दरअसल युजवेंद्र चहल को मिस्ट्री गर्ल के साथ स्पॉट किया गया, जिसके चलते फैंस युजवेंद्र चहल से तरह- तरह के सवाल पूछ रहे हैं, आपको दिखाते हैं युजवेंद्र चहल और उनकी मिस्ट्री गर्ल की तस्वीर।
आरजे महवश के साथ स्पॉट हुए युजवेंद्र चहल
भारत और न्यूजीलैंड के फाइनल मुकाबले में युजवेंद्र चहल और आरजे महवश एक साथ मैच का लुफ्त उठाते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों को कैमरा पर्सन ने अपने कैमरे में भी कैद कर लिया। युजवेंद्र चहल की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है।
एक फैन ने युजवेंद्र चहल और आरजे महवश की तस्वीर को पोस्ट करते हुए पूछा कि क्या ये दोनों एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं।
आरजे महवश के साथ जुड़ा था युजवेंद्र चहल का नाम
आपको बता दें कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक के बीच, युजवेंद्र चहल का नाम आरजे महवश के साथ जुड़ा था। सोशल मीडिया पर खबरें थीं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि बाद में आरजे महवश ने एक पोस्ट के जरिए क्लियर कर दिया था कि उन दोनों के बीच ऐसा कुछ नहीं हैं, आरजे महवश और युजवेंद्र चहल दोनों एक- दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। वहीं आज के इस वाकये से एक बार फिर दोनों के रिश्ते को हवा मिल गई है। फैंस युजवेंद्र चहल से तरह- तरह के सवाल कर रहे हैं।
आरजे महवश दिल्ली की रहने वाली हैं। उन्होंंने एजेके मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर से पढ़ाई की है। यह प्रतिष्ठित स्कूल शाहरुख खान, बरखा दत्त और कबीर खान जैसे मशहूर पूर्व छात्रों के लिए जाना जाता है। महवश रेडियो जॉकी के तौर पर काम कर रही हैं।