भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को ट्रोल किया है। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया शेयर किया, जिसमें उन्होंने रियल मैड्रिड के ला लीगा जीतने के बाद खुशी जताई थी।
रोहित शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो पोस्ट डाला उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,
"एक और टाइटल जीत गए हैं। रियल मैड्रिड इस मुश्किल समय में बतौर टीम एक साथ आई हैष टीम को बधाई और आखिरकार इस साल कोई अच्छी खबर सुनने को मिली।"
हालांकि युजवेंद्र चहल ने शानदार तरीके से भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा को ट्रोल किया और लिखा,
"इस हंसी के पीछे का असली कारण है कि आज घर का कोई भी काम नहीं करना पड़ेगा।"
रोहित शर्मा और युजवेंद्र चहल एक दूसरे को कई बार ट्रोल कर चुके हैं
लॉकडाउन के समय भारतीय खिलाड़ी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहे हैं। रोहित शर्मा और युजवेंद्र चहल इसमें सबसे प्रमुख रहे हैं। रोहित शर्मा जहां अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ लाइव आए हैं, तो दूसरी तरफ युजवेंद्र चहल भी कई लाइव कर चुके हैं और उन्होंने अपनी वीडियो के जरिए भी फैंस का काफी मनोरंजन किया।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा द्वारा सभी फॉर्मेट के पहले मैच में किए गए प्रदर्शन पर नजर
इससे पहले कुछ महीने पहले रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जब एक साथ इंस्टाग्राम लाइव कर रहे थे, तो चहल लगातार कमेंट कर रहे थे। इस बीच रोहित शर्मा और बुमराह ने मिलकर चहल को ट्रोल किया था। t
इसके अलावा युजवेंद्र चहल ने रोहित शर्मा को ही फेसऐप के जरिए रोहित शर्मा की एडिट की गई फोटो को शेयर करते हुए उन्हें ट्रोल किया था। आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल का रिश्ता दूसरे खिलाड़ियों के साथ काफी अच्छा है।
यह भी पढ़ें: 7 खिलाड़ी जिनके साथ रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेले हैं, उनके नाम आप नहीं जानते होंगे
Published 17 Jul 2020, 20:58 IST