युजवेंद्र चहल की बल्लेबाजी को लेकर मुंबई इंडियंस ने किया ट्वीट, मिला जबरदस्त जवाब

युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह
युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह

भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बीते दिनों ही इंस्टाग्राम पर एक वीडियो चैट में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को उनकी बल्लेबाजी के लिए जमकर ट्रोल किया था। वहीं अब चहल ने भी इन दोनों खिलाड़ियों को जवाब देते हुए मुंबई इंडियंस को ट्रोल किया है।

जसप्रीत बुमराह ने बीते दिनों इंस्टाग्राम वीडियो चैट के दौरान रोहित शर्मा से कहा था कि हम जब भी आरसीबी के खिलाफ मैच में उतरते हैं, तो मैं चहल के खिलाफ गेंदबाजी करना चाहता हूं। मैंने उससे कहा था कि मुझे बल्लेबाजी क्रम में उससे ऊपर बल्लेबाजी करने की जरूरत है। जिस दिन वह छक्का मारेंगे, मैं उनके नीचे जाऊंगा। मुंबई इंडियंस ने भी इस वीडियो के दौरान के बाद ट्वीट किया था कि क्या आप जसप्रीत बुमराह को चहल को गेंदबाजी करते हुए देखना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें - 3 विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जो आईपीएल में सफल हो सकते थे

युजवेंद्र चहल ने मुंबई इंडियंस के इसी ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा,"सपने देखते रहो कि मैं नंबर 10 या 11 पर बल्लेबाजी के लिए आऊंगा, मुझसे पहले डीविलियर्स सर और किंग कोहली हैं, पहले उन्हें आउट करना फिर हम मेरी बल्लेबाजी के बारे में बात करेंगे।"

युजवेंद्र चहल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए खेलते हैं। गौरतलब है कि चहल पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा समय दे रहे हैं और इस वजह से वह हमेशा किसी न किसी तरह चर्चा में रहते हैं। कोरोनावायरस के कारण वैसे भी कुछ समय से काफी क्रिकेटर सोशल मीडिया पर सक्रीय दिख रहे हैं और फैंस के मनोरंजन के लिए एक दूसरे के ख़िआलाफमजाकिया चीज़ें भी बोलते रहते हैं। फिलहाल मैदान पर जल्द क्रिकेट देखने की संभावना तो कफी कम है, लेकिन मैदान के बाहर क्रिकेटर फैन को खुश रखने की कोशिश कर रहे हैं।

Quick Links