Fans Comment on Yuzvendra Chahal Career: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के निजी जीवन में इस वक्त जो भी हो रहा है वह किसी से छिपा नहीं हैं। सोशल मीडिया पर धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के रिश्ते को लेकर कई तरह की अटकलें आ रही हैं। वहीं मीडिया रिपोर्टस के अनुसार युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक कंफर्म है,लेकिन तलाक की खबरों पर अभी तक कपल ने किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। जिससे तलाक की सार्वजनिक रुप से पुष्टि हो सके।
वहीं 21 मार्च 2025 से आईपीएल की शुरुआत हो रही है, इस आईपीएल युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स की तरफ से खेलेंगे। फैंस चाहते हैं कि युजवेंद्र चहल की पर्सनल लाइफ का असर उनके क्रिकेट करियर पर ना पड़े। जिसके चलते फैंस युजवेंद्र चहल को अपनी- अपनी तरह से मोटिवेट करने की कोशिश कर रहे हैं। कोई उनकी पोस्ट पर फनी कमेंट कर रहा है तो कोई उनसे मूव ऑन कर आगे बढ़ने को कह रहा है। इसी कड़ी में युजवेंद्र चहल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता के साथ तस्वीर की है। युजी की इस पोस्ट पर कमेंट कर फैंस मजे ले रहे हैें।
फैंस ने युजवेंद्र चहल को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
युजवेंद्र चहल ने मंगलवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, इस पोस्ट पर उन्होंने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता बॉबी देओल के साथ तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में बॉबी देओल और युजवेंद्र चहल एक साथ नजर आ रहे हैं। कुछ मिनट पहले ही शेयर की गई पोस्ट पर अब तक हजारों लाइक और कमेंट्स आ चुके हैं।
फैंस तरह- तरह के कमेंट कर युजवेंद्र चहल के मजे ले रहे हैं। एक फैन ने युजवेंद्र चहल की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा डॉयरेक्ट बॉलीवुड में ही कमबैक। वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट कर लिखा कि ये तो शुरुआत है इससे भी खतरनाक कमबैक होगा। तीसरे फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि जैसे बॉबी देओल ने कमबैक किया है वैसे ही युजवेंद्र चहल कमबैक करेंगे।