'नंबर 34 की जर्सी दोबारा देखकर...',LSG का मेंटर बनने के बाद जहीर खान ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

जहीर खान ने अपनी जर्सी नंबर को लेकर दी प्रतिक्रिया (Photo Credit - @LucknowIPL)
जहीर खान ने अपनी जर्सी नंबर को लेकर दी प्रतिक्रिया (Photo Credit - @LucknowIPL)

Zaheer Khan Reaction On His Jersey : लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के लिए बड़ा ऐलान किया है। फ्रेंचाइजी ने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान को अपना हेड कोच नियुक्त किया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जहीर खान को लखनऊ का मेंटर बनाने का ऐलान किया गया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जहीर खान और LSG के टीम मालिक संजीव गोयनका मौजूद रहे। गौतम गंभीर के जाने के बाद से लखनऊ की टीम में मेंटर का पद खाली था और अब जहीर खान को इस पर नियुक्त किया गया है।

जहीर खान को इस दौरान उनकी लखनऊ की जर्सी भी दे दी गई है। टीम इंडिया में वो नंबर 34 की जर्सी पहनते थे और उसी नंबर की जर्सी उन्हें लखनऊ की टीम में भी दी गई है। लखनऊ की जर्सी पर अपना 34 नंबर देखकर जहीर खान थोड़ा भावुक भी हो गए। उन्होंने कहा कि ये नंबर उनके लिए बेहद खास है और इस जर्सी का रंग भी नीला ही है।

34 नंबर की जर्सी देखकर काफी अच्छा लग रहा है - जहीर खान

लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जहीर खान ने कहा,

काफी समय के बाद मैं अपनी 34 नंबर की जर्सी देख रहा हूं। मैं इस नए सफर के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं। मैं टीम को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाना चाहता हूं। ये काफी मजेदार और रोमांचकारी सफर होने वाला है। ब्लू हमेशा से मेरे लिए काफी स्पेशल रहा है। इस जर्सी का कलर भी काफी शानदार है। हालांकि मैं 34 नंबर देखकर काफी एक्साइटेड हूं, जिस पर मेरा नाम है। ड्रेसिंग रूम और डगआउट में होना और थोड़ा बहुत मैच के दौरान नर्वस होना मुझे पसंद है।

आपको बता दें कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका ने केएल राहुल को लेकर भी बड़ा हिंट दिया। उन्होंने कहा कि केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के फैमिली मेंबर हैं। इससे साफ पता चलता है कि लखनऊ की टीम केएल राहुल को रिलीज नहीं करने वाली है। हाल ही में गोयनका और केएल राहुल ने मुलाकात भी की थी। इस दौरान केएल राहुल ने टीम के लिए खेलने की इच्छा जताई थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now