Zaheer Khan LSG Mentor Salary: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान बतौर मेंटर लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ गए हैं। जहीर खान ने गौतम गंभीर की जगह ली है। गौतम गंभीर साल 2023 तक LSG के मेंटर थे। वहीं इससे पहले जहीर खान मुंबई इंडियंस से जुड़े हुए थे। वह इस टीम के ग्लोबल डेवेलपमेंट हेड थे। जहीर खान के फैंस सोच रहे होंगे कि LSG मेंटर बनने के बाद जहीर खान की सैलरी क्या होगी। हालांकि इसके बारें में अभी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं है कि जहीर खान को कितनी सैलरी मिलेगी, लेकिन खबरों के मुताबिक उन्हें गौतम गंभीर से ज्यादा पैसा मिलेगा।
गौतम गंभीर से ज्यादा जहीर खान को मिलेगी सैलरी?
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक गौतम गंभीर को एक सीजन के लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए मिलते थे। खबर है कि जहीर खान को गौतम गंभीर से ज्यादा सैलरी मिलेगी। LSG मेंटर बनने के बाद जहीर खान की नेटवर्थ में अच्छा- खासा इजाफा होगा। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो जहीर खान की कुल संपत्ति लगभग 200 करोड़ रुपए के आस- पास है। क्रिकेट के अलावा वह बिजनेस से भी अच्छी- खासी कमाई कर लेते हैं। जहीर खान के क्लोथिंग ब्रैंड के अलावा, रेस्तरां बिजनेस में भी हिस्सेदारी है। बता दें कि पुणे में जहीर खान का स्पोर्टस लाउंज है।
क्रिकेट के अलावा कई जगहों से कर लेते हैं कमाई
रिपोर्टस के अनुसार जहीर खान क्रिकेट के अलावा कई जगहों से कमाई कर लेते हैं। जहीर खान के पास BMW 5 Series , मर्सिडीज बेंट एस क्लास, ई क्लास और ऑडी ए8 जैसी कार है। इसके अलावा उनके पास आलिशान घर हैं। जहीर खान ने भले ही अपना जीवन गरीबी में काटा हो लेकिन आज वो क्रिकेट के दम पर करोड़ों के मालिक बन चुके हैं। मात्र 22 साल की उम्र में उन्होंने टीम इंडिया में जगह बना ली थी। उन्होंने अपना पहला मुकाबला साल 2000 को केन्या के खिलाफ खेला था। आज वह क्रिकेट जगत का बड़ा नाम हैं।