जहीर खान ने बुमराह और आर्चर के कॉम्बिनेशन को लेकर दिया बड़ा बयान

South Africa & England - Nets Session
South Africa & England - Nets Session

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) के दौरान दिग्गज तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को अपनी टीम में शामिल कर लिया। अब बुमराह और आर्चर की जोड़ी एकसाथ मैदान में गेंदबाजी करते हुए दिख सकती है और इसको लेकर टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस जहीर खान ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

जहीर खान के मुताबिक इन दोनों का कॉम्बिनेशन देखने के लिए वो बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आईपीएल ऑक्शन के बाद उन्होंने कहा,

आप लोग काफी उत्सुकता के साथ आर्चर और बुमराह की जोड़ी को देखने का इंतजार कर रहे होंगे और मैं भी उतना ही बेताब हूं। दो दिग्गज गेंदबाजों को एकसाथ गेंदबाजी करते हुए देखना काफी शानदार रहेगा और मुझे काफी खुशी हो रही है कि ऐसा संभव हो पाया।

जोफ्रा आर्चर को मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन के दौरान 8 करोड़ में खरीदा

आपको बता दें कि आईपीएल ऑक्शन के दूसरे दिन जब जोफ्रा आर्चर का नाम आया तो राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस ने सबसे पहले बोली लगाई। मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच चली खींचतान के बीच हैदराबाद ने भी बोली लगाई लेकिन मुंबई ने उनको खरीदने का मन बनाया हुआ था। राजस्थान रॉयल्स अपने पुराने प्लेयर को वापस लाना चाहती थी लेकिन उनके पास उतने पैसे ही नहीं बचे थे, जबकि मुंबई इंडियंस के पास काफी पैसे बचे हुए थे और उसका सही समय पर उन्होंने इस्तेमाल किया और आर्चर को खरीदकर एक बड़ा दांव खेला।

हालांकि चोट की वजह से जोफ्रा आर्चर इस आईपीएल सीजन उपलब्ध नहीं है लेकिन अगले साल की योजनाओं को देखते हुए मुंबई इंडियंस ने इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है। तब हमें बुमराह और आर्चर की जोड़ी एक साथ मैदान में देखने को मिल सकती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now