Hindi Cricket News: जहीर खान ने भारत में टेस्ट सेंटर बनाने को लेकर दिया बड़ा बयान 

Enter caption

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान ने विराट कोहली के टेस्ट सेंटर वाले बयान का समर्थन किया है। कोहली ने हाल ही में कहा था कि टेस्ट क्रिकेट के लिए फैंस को ज्यादा से ज्यादा स्टेडियम में लाने के लिए 5 टेस्ट सेंटर बनाने की बात कही थी। हालांकि जहीर को लगता है कि 5 सेंटर काफी कम होंगे।

कोहली ने यह बात दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के बात कही थी, जहां भारत ने 3-0 से सीरीज जीती थी। हालांकि स्टेडियम में ज्यादा फैंस देखने को नहीं मिले थे।

यह भी पढ़ें: रिलीज किए गए 3 खिलाड़ी जिन्हें नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को खरीदना चाहिए

जहीर खान ने आईएएनएस के साथ बातचीत में कहा, "स्टॉन्ग टेस्ट सेंटर से चीजें आसान हो जाएंगी और यह अच्छा आईडिया लगता है। हालांकि नंबर को लेकर चर्चा की जा सकती है। मुझे लगता है कि 5 सेंटर काफी कम रह जाएंगे, खासकर भारत जैसे देश को देखते हुए। मैं पूरी तरह से विराट कोहली के साथ हूं और टेस्ट क्रिकेट के लिए यह बेस्ट हैं। मुझे नहीं लगता कि टेस्ट क्रिकेट को शॉर्टर फॉर्मेट के आने से कोई फर्क पड़ा है। टेस्ट क्रिकेट अभी भी सबसे बड़ा फॉर्मेट है। हर खिलाड़ी क्रिकेट को एंजॉय करना जाता है और टेस्ट क्रिकेट ऐसा फॉर्मेट है, जहां खिलाड़ी खुद को साबित कर सकते हैं।"

भारत के लिए 92 टेस्ट खेलने वाले जहीर खान इस समय आबुधाबी में दिल्ली बुल्स की तरफ से टी10 लीग खेल रहे हैं। उनकी टीम ने 2 में से एक मैच जीता है और एक हारी है। 22 नवंबर से कोलकाता में भारत में पहला डे-नाइट टेस्ट खेला जाना है और जहीन खान से इसको लेकर कहा कि डे-नाइट टेस्ट से टेस्ट क्रिकेट में निश्चित ही रोमांच में काफी इजाफा होगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by मयंक मेहता