Sagrika Ghatge instagram post fans comment: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर जहीर खान सफल गेंदबाजों में से एक हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास में जब तेज गेंदबाजों की बात होती है तो कपिल देव, जवागल श्रीनाथ के साथ जहीर खान का नाम भी सबसे ऊपर आता है। जहीर खान ने 2011 वर्ल्ड कप में अपनी लाजवाब गेंदबाजी से टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं जहीर खान की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है। उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी तो की ही, उनकी लव लाइफ भी बिल्कुल फिल्म की तरह है।
जिसमें सागरिका घाटगे किसी फिल्म में नहीं असल जिंदगी में जहीर खान की एक्ट्रेस का रोल प्ले कर रही हैं। वहीं बॉलीवुड से दूरी बना लेने के बाद भी सागरिका घाटगे की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। उनकी सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है। इसी कड़ी में सागरिका ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिस पर एक फैन ने सागरिका घाटगे की तारीफ में खास बात लिखी है।
सागरिका घाटगे की तारीफ में फैन ने कही यह बात
सागरिका घाटगे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी और परिवार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। फैंस भी उन्हें देखना काफी पसंद करते हैं। वहीं शुक्रवार शाम सागरिका घाटगे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर खास तस्वीर है। सागरिका इन तस्वीरों में कार में बैठी हुई नजर आ रही हैं और अलग- अलग पोज में उन्होंने तस्वीरें शेयर की है। वहीं उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि A few moments from today।
उनकी इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं, कोई सागरिका की सुंदरता की तारीफ कर रहा है तो कोई सागरिका के आउटफिट की तारीफ कर रहा है। वहीं एक फैन ने सागरिका घाटगे की खूबसूरती की तारीफ कर कमेंट बॉक्स में लिखा कि A beautiful woman like you, no children is forbidden।।