Michael Vaughan slams Zak Crawley: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने वर्तमान टेस्ट टीम के ओपनर बल्लेबाज जैक क्रॉली पर हमला बोला है। एजबेस्टन में इंग्लैंड को मिली करारी हार में क्रॉली बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। दोनों पारी मिलाकर वह केवल 19 रन बना सके। वॉन का मानना है कि वह अब तक क्रॉली जितने टेस्ट मैच खेल चुके हैं, उतने मौके शायद किसी और खिलाड़ी को नहीं मिले होते। डेली टेलीग्राफ के लिए अपने कॉलम में वॉन पूरी तरह से क्रॉली को लेकर हमलावर दिखे हैं। वॉन का मानना है कि इतने लंबे समय तक टीम में बने रहना और इतने सीमित प्रदर्शन के बावजूद मौके मिलते रहना, इस खिलाड़ी के लिए बेहद सौभाग्य की बात है।
उन्होंने लिखा, इंग्लैंड के लिए खेलने, देखने और क्रिकेट कवर करने के मेरे समय में वह इतने अधिक मैच खेल चुके सबसे किस्मत के धनी खिलाड़ी हैं। उन्हें 56 टेस्ट खेल चुके होने के लिए खुद को सौभाग्यशाली मानना चाहिए क्योंकि अब वह वह केवल पांच शतक लगा सके हैं और उनका औसत भी 31 का ही है।
माइकल वॉन ने पूछा जैक क्रॉली के स्टांस में बदलाव का कारण
सीरीज के पहले मैच में जसप्रीत बुमराह ने क्रॉली को खूब परेशान किया था। लंबे समय से यह देखा गया है कि गुड लेंथ पर गिरने के बाद अंदर आने वाली गेंदों पर उन्हें समस्या होती है। खास तौर से जब गेंद स्टंप लाइन में हो तो वह अक्सर पैड पर गेंद खा जाते हैं। लीड्स में खेले गए पहले और एजबेस्टन में हुए दूसरे टेस्ट में क्रॉली के स्टांस में काफी बदलाव देखने को मिला। वॉन ने ही इस बात को नोटिस करते हुए अपने कॉलम में लिखा है। उनके मुताबिक क्रॉली का पैर दूसरे मैच में ऑफ स्टंप के भी बाहर था।
उन्होंने लिखा, मैं यह जानना पसंद करूंगा कि क्यों इस हफ्ते बुमराह के नहीं खेल रहे होने के बाद भी उन्होंने अचानक अपना स्टांस ऑफ स्टंप के दो इंच बाहर क्यों खींच लिया। यदि आप यह करते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि आपकी आंखों के नीचे के बाहर की हर गेंद आप छोड़ सकते हैं। दोनों पारियों में वह आधे बल्ले से ड्राइव करते हुए आउट हुए और उस समय उनका बायां पैर स्टंप के बीच में था।