जैक क्रॉली (Zak Crawley) ने बताया है कि इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भारत के दिग्गज स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) का सामना कैसे करेगी। क्रॉली के मुताबिक अगर तीसरे टेस्ट मैच जैसी पिच हुई तो बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेंगे। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि अगर पिंक बॉल जितनी गेंद मूव नहीं हुई तो बैट्समैन बेसिक पर ध्यान देंगे।
मंगलवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्रॉली ने बताया कि इंग्लैंड टीम का प्लान चौथे मुकाबले के लिए क्या रहेगा। उन्होंने कहा,
निर्भर करता है कि बॉल किस तरह की हरकत करेगी। इस बार गेंद लाल होगी तो शायद उतनी ज्यादा स्पिन ना करे और आपको अपने नैचुरल गेम में बदलाव ना करना पड़े। अगर उसी तरह एक गेंद स्किड हुई और एक टर्न हुई तो फिर हमें शायद थोड़ा प्रोएक्टिव रहने की जरुरत पड़े। अगर ऐसा हुआ तो हम ज्यादा आक्रामक तरीके से खेलने की कोशिश करेंगे।
ये भी पढ़ें: 4 दिग्गज बल्लेबाज जिनके नाम वनडे में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है
जैक क्रॉली ने अक्षर पटेल को लेकर दी प्रतिक्रिया
अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने पिछले दो टेस्ट मुकाबलों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। अहमदाबाद और चेन्नई टेस्ट मैच को मिलाकर दोनों ही गेंदबाजों ने 33 विकेट चटकाए। जैक क्रॉली ने ये भी बताया कि इंग्लैंड की टीम किस तरह से इन गेंदबाजों को टैकल करेगी। उन्होंने अक्षर पटेल की तारीफ भी की और कहा,
वो बहुत ही अच्छे गेंदबाज हैं। खासकर इन परिस्थितियों में वो काफी सटीक बॉलिंग करते हैं और आपको रन बनाने का मौका नहीं देते हैं। उनकी एक गेंद सीधी आती है और एक गेंद टर्न होती है। वो एक अच्छे बॉलर हैं लेकिन हमने इस सीरीज में कई बेहतरीन गेंदबाजों का सामना कयिया है और रन भी बनाए हैं। इसलिए हम उनके खिलाफ भी रन बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें: एश्टन एगर ने अक्षर पटेल की गेंदबाजी को लेकर दी प्रतिक्रिया, कहा उपमहाद्वीप में क्रिकेट देखना उन्हें पसंद है