Zimbabwe can upset India in Harare: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारतीय टीम मैदान में उतरने को तैयार है। हालांकि, इस बार युवा टीम एक्शन में नजर आएगी, जो जिम्बाब्वे दौरे पर 5 मैच की टी20 सीरीज खेलने गई है। पहला मुकाबला शनिवार, 6 जुलाई को होना है। भारतीय टीम में सीनियर खिलाड़ी नहीं हैं और शुभमन गिल की कप्तानी में युवा खिलाड़ी जिम्बाब्वे को चुनौती देते नजर आएंगे। स्क्वाड में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पहले भी टीम के लिए खेल चुके हैं, जबकि कुछ को डेब्यू का इंतजार है।
जिम्बाब्वे सीरीज के सभी मुकाबले हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाने हैं। इस मैदान पर टीम इंडिया ने कई बार मुकाबले खेले हैं और मेजबान टीम को पटखनी भी है। लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों में जिम्बाब्वे ने भी टीम इंडिया को कड़ी टक्कर दी है और भारत के लिए जीत आसान नहीं रही है।
हरारे में भारतीय टीम को मिल चुकी है दो बार शिकस्त
जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत ने हरारे के मैदान में 2010 से 2016 के बीच 7 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने पहले पहले पांच साल में शुरूआती तीनों मैच जीते लेकिन उसके बाद मुकाबले काफी करीब रहे और उसे हार भी मिली। भारत ने अभी तक इस वेन्यू में खेले गए मुकाबलों में 5 जीत दर्ज की हैं और 2 में हार का सामना भी किया है। टीम इंडिया की पहली हार 2015 में आई थी, जबकि दूसरी 2016 में आई थी।
2015 में भारत ने जिम्बाब्वे के 3 वनडे और 2 टी20 मैच के लिए दौरा किया था। वनडे सीरीज को टीम इंडिया ने 3-0 से अपने नाम किया था लेकिन टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही थी। जिम्बाब्वे ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 10 रन से हराकर सीरीज हार टाल दी थी।
वहीं, 2016 में भारतीय टीम को 3 मैच की टी20 सीरीज के पहले ही मुकाबले में 2 रन से करीबी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। 171 के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया को अंतिम ओवर में जीत के लिए 8 रन चाहिए थे और क्रीज पर एमएस धोनी मौजूद थे लेकिन जीत नहीं दिला पाए थे। जिम्बाब्वे के गेंदबाज नेविल मद्जीवा ने सिर्फ 5 रन दिए थे और अपनी टीम को जीत दिला दी। हालांकि, अगले दो मैचों में टीम इंडिया ने वापसी की और जीत दर्ज की लेकिन ये जीत भी सिर्फ 10 और 3 रन से ही मिलीं।
आंकड़े बताते हैं कि भारत के लिए हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मुकाबले जीतना आसान नहीं रहा है। अब देखना होगा कि शुभमन गिल और उनकी टीम कैसा प्रदर्शन करती है।