दूसरे टेस्ट मैच में गेंदबाज ने किया गलत काम, तोड़ा ICC का नियम; लगा तगड़ा जुर्माना

Neeraj
ICC का नियम तोड़ने पर लगा जुर्माना (photo credit- ICC)
ICC का नियम तोड़ने पर लगा जुर्माना (photo credit- ICC)

Zimbabwe pacer reprimanded: दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज कुंडाई मतीगीमू मुश्किल में पड़ गए हैं। पहली पारी में गेंदबाजी के समय उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के नियम को तोड़ दिया है जिसके कारण अब उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है। मैच के पहले दिन की इस घटना को लेकर उनके खिलाफ मैचफीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। उनका अपराध लेवल वन का था जिसकी वजह से वह किसी बड़े एक्शन से बच गए हैं।

Ad
Ad

दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के 72वें ओवर के दौरान ये घटना हुई थी जब उन्होंने गेंद को अपने फॉलोथ्रू में उठाने के बाद बल्लेबाज की ओर दे मारा था। बाएं हाथ के बल्लेबाज लुआन डि प्रीटोरियस उस समय क्रीज पर थे और जब गेंदबाज ने वापस उनकी ओर थ्रो किया तो गेंद सीधे जाकर उनकी कलाई के पास लगी थी। उनका थ्रो काफी क्लोज रेंज से फेंका गया था और उस समय उसकी अधिक जरूरत नहीं थी। गनीमत ये रही कि बल्लेबाज को कोई गंभीर चोट नहीं लगी।

मतीगीमू पर लगा जुर्माना और डिमेरिट पॉइंट

इस प्रकरण के बाद मतीगीमू को ICC कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.9 को तोड़ने का दोषी पाया गया था। यह नियम खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टॉफ के लिए होता है जिसमें गेंद या क्रिकेट से जुड़े किसी अन्य सामान को किसी खिलाड़ी के ऊपर या उसके करीब फेंकना प्रतिबंधित होता है। गेंदबाज थ्रो कर सकता है, लेकिन उससे बल्लेबाज को कोई खतरा नहीं होना चाहिए। यदि ऐसा प्रतीत हुआ कि थ्रो बल्लेबाज के लिए खतरनाक था या उसे गंभीर चोट आ सकती थी तो गेंदबाज के खिलाफ एक्शन लिया जाता है।

मतीगीमू ने मैच रेफरी रंजन मदुगले के सामने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया और उनके खिलाफ लगाए जा रहे चार्ज को भी स्वीकार किया। इस वजह से किसी सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी। जुर्माने के साथ ही खिलाड़ी को एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया है। यह पॉइंट उनके रिकॉर्ड में जोड़ दिया गया है। 24 महीने के पीरियड में यह उनके द्वारा किया गया पहला अपराध है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications