IPL 2025 के बीच टेस्ट स्क्वाड का हुआ ऐलान, PBKS के पूर्व ऑलराउंडर की हुई वापसी

Sri Lanka v Zimbabwe - Test Match-4th Day - Source: Getty
मैच के दौरान सिकंदर रजा (Source: Getty)

Zimbabawe Squad Only Test Against England: हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त करने वाली जिम्बाब्वे टीम को 22 से 25 मई के बीच इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। इसके लिए इंग्लिश टीम ने बीते दिन अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी थी, वहीं अब जिम्बाब्वे ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। जिम्बाब्वे ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट के लिए 15 खिलाड़ी स्क्वाड में चुने हैं, जिसमें व्हाइट बॉल के धाकड़ ऑलराउंडर सिकंदर रजा को भी मौका मिला है। रजा टी20 लीग में प्रतिबद्धता के कारण आयरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मुकाबले नहीं खेल पाए थे। हालांकि, अब वह इंग्लैंड के खिलाफ चुने गए हैं।

Ad

बांग्लादेश सीरीज के स्क्वाड से जिम्बाब्वे ने किए 3 बदलाव

जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए स्क्वाड से कुल 3 बदलाव किए हैं। सिकंदर रजा को जोनाथन कैम्पबेल की जगह शामिल किया गया है। वहीं क्लाइव मदांडे भी अपनी चोट से ठीक हो चुके हैं और न्याशा मायावो की जगह बैक-अप विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे। इसके अतिरिक्त, तेज गेंदबाज न्यूमैन न्यामहुरी ने लेग स्पिनर विन्सेंट मासीकेसा को रिप्लेस करते हुए अपना स्थान पुनः प्राप्त कर लिया है। जिम्बाब्वे ने इंग्लैंड में तेज गेंदबाजों के अनुकूल परिस्थितियों को देखते हुए एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को चुना है।

इंग्लैंड के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की जिम्बाब्वे के हेड कोच ने भरी हुंकार

जिम्बाब्वे के हेड कोच जस्टिन सिमंस ने स्क्वाड पर अच्छे प्रदर्शन का भरोसा जताया। उन्होंने कहा,

"प्रदर्शन के मामले में, मैं उम्मीद करता हूं कि हम उस स्तर पर खेलें जो दुनिया की सबसे अच्छी टीमों में से एक के साथ प्रतिस्पर्धा कर सके, मैं सच में चाहता हूं कि लोग वहां निकलते समय विश्वास करें कि वे इस जगह के हकदार हैं, इस क्षण को अपनाएं और इसका आनंद लें।"

इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए जिम्बाब्वे का स्क्वाड

क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, बेन करन, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, तफदज़वा त्सिगा, निकोलस वेल्च, सीन विलियम्स

बता दें कि नॉटिंघम टेस्ट 2003 के बाद इंग्लैंड में जिम्बाब्वे का पहला टेस्ट होगा, और 2004 के बाद देश में किसी भी प्रारूप में उनका पहला अंतरराष्ट्रीय गेम होगा। चार दिवसीय टेस्ट के बाद, जिम्बाब्वे के खिलाड़ी 3 से 6 जून तक अरुंडेल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी एक चार दिवसीय मैच खेलेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications