बांग्लादेश के खिलाफ पांच मैचों की T20I सीरीज के लिए ज़िम्बाब्वे की टीम का हुआ ऐलान, पूर्व कप्तान के बेटे को पहली बार मिला मौका

ज़िम्बाब्वे का हालिया प्रदर्शन खास नहीं रहा है
ज़िम्बाब्वे का हालिया प्रदर्शन खास नहीं रहा है

Zimbabwe Cricket Team: 3 मई से बांग्लादेश दौरे पर खेली जाने वाली पांच मैचों की T20I सीरीज (BAN vs ZIM) के लिए ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है। ज़िम्बाब्वे ने अनकैप्ड खिलाड़ी जोनाथन कैम्पबेल को भी शामिल किया है, जो टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कैम्पबेल के बेटे हैं। इसके अलावा टीम में तदिवानाशे मुरुमानी और फ़राज़ अकरम की वापसी हुई है। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में टीम की कमान नियमित कप्तान सिकंदर रजा ही संभालते नजर आएंगे।

Ad

26 वर्षीय कैम्पबेल एक लेग स्पिन ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने पिछले महीने 13वें अफ्रीकन गेम्स में ज़िम्बाब्वे की इमर्जिंग टीम को गोल्ड मेडल जिताने में अहम रोल अदा किया था। इस खिलाड़ी ने बल्लेबाजी के दौरान चार पारियों में 126.37 के स्ट्राइक रेट से 115 रन बनाये थे। हालाँकि, गेंदबाजी में उनकी ज्यादा जरूरत नहीं पड़ी और सिर्फ दो ओवर ही किये, जिसमें एक विकेट भी हासिल किया।

इमर्जिंग टीम में कैम्पबेल के साथ शामिल रहने वाले क्लाइव मडांडे और ब्रायन बेनेट पहले ही ज़िम्बाब्वे के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं और इन दोनों को बांग्लादेश दौरे पर भी स्क्वाड में मौका मिला है।

श्रीलंका के खिलाफ T20I स्क्वाड में शामिल रहने वाले टी कामुनहुकाम्वे, मिल्टन शुम्बा, कार्ल मुंबा और टोनी मुनयोंगा को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। श्रीलंका में ज़िम्बाब्वे ने निर्णायक मुकाबला हारने से पहले एक गेम जीतकर सीरीज बराबर की थी।

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में ज़िम्बाब्वे के नियमित हेड कोच उपलब्ध नहीं होंगे और उनकी जगह पूर्व खिलाड़ी स्टुअर्ट मात्सिकेनयेरी जिम्मेदारी संभालेंगे। सीरीज 3 मई को शुरू होगी, जिसमें पहले तीन गेम चटगांव में आयोजित किए जाएंगे, जबकि अंतिम दो मैच ढाका में खेले जाएंगे। यह सीरीज जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश की आदर्श तैयारी के तौर पर काम करेगी लेकिन ज़िम्बाब्वे के लिए ऐसा नहीं होगा, क्योंकि टीम क्वालीफाई करने से चूक गई है।

बांग्लादेश के खिलाफ T20I सीरीज के लिए ज़िम्बाब्वे की टीम

सिकंदर रज़ा (कप्तान), फ़राज़ अकरम, ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, जॉनाथन कैंपबेल, क्रेग एर्विन, जॉयलॉर्ड गम्बी (विकेटकीपर), ल्यूक जोंगवे, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), तदिवानाशे मुरुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, ब्लेसिंग मुज़राबानी, आइंस्ले एनडलोवु, रिचर्ड एनगार्वा, शॉन विलियम्स

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications